19 जनवरी को बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवाई
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी को जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी की दवाई पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलंब्रीकर ने बताया कि अभियान के लिए जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के 1 लाख 29 हजार 313 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए कुल 1063 बूथ/टीम बनाई गई है। अभियान के लिए 38 ट्रांजिट टीम, 20 मोबाईल टीम एवं 134 सुपरवाईजर नियुक्त किय गए हैं। इस अभियान में लगभग 2460 कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। 19 जनवरी (रविवार) को प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अन्य चिह्नित स्थानों पर पोलियो बूथ बनाकर प्रातः 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक पोलियो रोधक दवा पिलाई जाएगी।