प्रदेश के 19 एकलव्य विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब का होगा विस्तार
🔳 आदिम-जाति कल्याण विभाग ने किए 28.50 करोड़ मंजूर
🔳 हरेक लैब के लिए 15 लाख
हरमुद्दा
भोपाल, 18 जनवरी। आदिम-जाति कल्याण विभाग ने प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में संचालित 19 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की कम्प्यूटर लैब में कम्प्यूटर और मल्टी प्रिंटर खरीदी के लिए 28 करोड़ 50 लाख रुपए की मंजूरी दी है।
प्रदेश के जिन जिलों के एकलव्य आदर्श विद्यालयों को मंजूरी दी गई है, उनमें शहडोल के सोहागपुर, धार के कुक्षी, बड़वानी के सेंधवा, अनूपपुर, सिवनी के घंसौर, होशंगाबाद के केसला, बड़वानी, जबलपुर के नरईनाला, सीहोर के बुधनी और चंद्रशेखर आजाद नगर जिला अलीराजपुर को मंजूरी दी गई है।
इसके साथ ही अलीराजपुर जिले के सोंडवा, सीधी के कुसमी, झाबुआ के थांदला और मोरडूण्डिया राणापुर के एकलव्य विद्यालय, उमरिया के पाली, डिण्डोरी, गुना, इंदौर और जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 15 लाख रुपए के मान से मंजूरी दी गई है।