खेल चेतना मेला : सभी खेलों की स्पर्धाएं पहुंची रोचक दौर में
🔳 पुरस्कार मिलते ही चेहरे खिले खिलाड़ियों के
हरमुद्दा
रतलाम 20 जनवरी। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 22वें खेल चेतना मेला में सभी खेलों की स्पर्धाएं रोचक दौर में पहुंच गई। सोमवार को रेलवे ग्राउण्ड पर एथलेटिक्स स्पर्धाएं हुई। इनमें विजेता खिलाड़ियों को रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, पत्रकार नरेन्द्र जोशी व म.प्र. छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती के संयोजक भीष्मसिंह राजपूत ने फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुरस्कृत किया।
800 मीटर दौड़ जूनियर गर्ल्स में श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल की सीमा नामानिया प्रथम, दक्षिता पंवार द्वितीय तथा अग्रवाल विद्या मंदिर की नीतू कुमावत तृतीय रही।
सीनियर गर्ल्स में सेन्ट स्टीफन की अवनि, एसजेसी की चंचल जाट तथा नाहर कॉन्वेन्ट की डिम्पल तृतीय रही। 200 मीटर जूनियर गर्ल्स में तय्यबी स्कूल की शकीना प्रथम, साईश्री एकेडमी की रैना शर्मा द्वितीय व श्रुति गुप्ता तृतीय रहे।
सीनियर बॉयस 200 मीटर में मॉर्निग स्टार के शिवम, गुरू तेग बहादुर स्कूल के पीयूष और शारदा स्कूल के शुभम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
जूनियर बॉयस 800 मीटर फायनल में न्यू तय्यबी के शब्बीर मास्टर प्रथम, मोहम्मद साथिया द्वितीय रहे। संत मीरा स्कूल के बलदेव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर बॉयस 800 मीटर उत्कृष्ट स्कूल के आशीष पंवार, तय्यबी स्कूल के अब्बास टीनवाला व साईश्री स्कूल के ॠतिक कोठारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। 100 मीटर रीले दौड़ में गुरू तेग बहादुर स्कूल प्रथम, साईश्री एकेडमी द्वितीय तथा तृतीय न्यु तय्यबी स्कूल रहा।
सीनियर बॉयस में मॉर्निंग स्टार प्रथम, श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल द्वितीय व साईश्री अकादमी तृतीय रहे।
वॉलीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ
फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री श्यामबाबू श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में हुआ। खेल संयोजक प्रकाश व्यास सहित आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, मनोहर पोरवाल, अजीत छाबड़ा, देवेंद्र वाधवा, प्रदीप ओझा, कमलजीत सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित देशबंधु, शेखर मालवीय आदि उपस्थित थे। प्रारंभिक मुकाबलों में हिमालय इंटरनेशनल, साईं एकेडमी, तय्यबी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, मॉनिर्ंग स्टार, महर्षि वैदिक, गुरु तेग बहादुर, निर्मला कान्वेंट, रतलाम पब्लिक, मॉनिर्ंग स्टार जावरा रोड, नाहर कान्वेंट, आदि टीमों ने भाग लिया। साईं एकेडमी ने गुरु तेग बहादुर एकेडमी, जैन पब्लिक स्कूल ने निर्मला कान्वेंट स्कूल, तैयबी स्कूल ने मॉनिर्ंग स्टार स्कूल एवं मॉनिर्ंग स्टार जावरा रोड ने रतलाम पब्लिक स्कूल को से पराजित किया।
इसी तरह अम्बेडकर ग्राउण्ड पर फुटबॉल के मैच संयोजक गुलाम मोहम्मद एवं प्रदीप शर्मा द्वारा करवाए गए। गुरू तेग बहादुर स्कूल, चिश्तिया पब्लिक स्कूल, सेन्ट स्टीफन स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, नोबल इन्टरनेशनल स्कूल, साईश्री इन्टरनेशनल स्कूल, सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल, जावरा रोड, श्री गुरू तेगबहादुर पब्लिक स्कूल, श्री गुरू तेगबहादुर एकेडमी, मॉर्निंग स्टार स्कूल इन्द्रलोक नगर, ने अपने मुकाबले जीते।
रेलवे खेल मैदान पर हॉकी मैच
रेलवे मैदान पर हॉकी के मैच का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, पत्रकार नरेन्द्र जोशी एवं भीष्मसिंह राठौर के आतिथ्य में हुआ। श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल, संत मीरा कॉन्वेन्ट, श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल एवं जैथ पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही।
रोटरी हॉल में टेबल टेनिस
रोटरी हॉल में टेबल टेनिस के मुकाबले संयोजक देवेन्द्र मिश्रा द्वारा सम्पन्न करवाए गए। इसमें बालिका वर्ग में श्री गुरू तेग बहादुर अकादमी विजेता व साईश्री एकेडमी उपविजेता रही। बेस्ट प्लेयर गुरू तेग बहादुर की आन्या यादव रही। बालक वर्ग में साईश्री एकेडमी विजेता तथा जैन स्कूल सीबीएसई उपविजेता रहे। बेस्ट प्लेयर विशाल पुरोहित बने। बेडमिंटन बालिका जूनियर वर्ग के प्रथम दौर में माउण्ड लिट्रा, मॉर्निंग स्टार, जैन पब्लिक स्कूल की टीमे विजेता रही।
विधि महाविद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता
विधि महाविद्यालय में शतरंज के मुकाबले संयोजक मनीष जोशी ने सम्पन्न करवाए। इसमें 260 खिलाड़ी भाग ले रहे है। सीनियर बालक वर्ग में साईश्री इन्टरनेशनल एकेडमी के राजवर्धनसिंह प्रथम तथा उत्कृष्ट विद्यालय के रीतिन शर्मा द्वितीय, साईश्री इन्टरनेशनल के सुमित सिंह तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में गुरू तेग बहादुर एकेडमी के सृष्टि परमार प्रथम, सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की ऐश्वर्या द्वितीय मॉर्निंग स्टार, सीबीएसई स्कूल की भक्ति लाखोटे तृतीय रहे। जूनियर बॉयस में साईश्री इन्टरनेशनल के चेतन तिवारी प्रथम, समता शिक्षा निकेतन की सौम्य जैन द्वितीय तथा सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट के उत्कर्ष जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में सेन्अ जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल की अवनि मिततल प्रथम, बोधि इन्टरनेशनल स्कूल की तनिषा सेठिया द्वितीय तथा नाहर कॉन्वेन्ट की परिधि सोनी तृतीय रहे। सबजूनियर बालक वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय के अद्वेतसिंह चौहान प्रथम, सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट के नमन डफरिया द्वितीय तथा मोहम्मद बोद्दिन तृतीय रहे। सबजूनियर बालिका वर्ग में सेफायर स्कूल की वैष्णवी भदौरिया प्रथम, बोधि इन्टरनेशनल स्कूल की भक्ति राठौड़ द्वितीय तथा सेफायर स्कूल की प्रांजल पंवार तृतीय रहे।
कुश्ती के मुकाबलों में दांव-पेंच के बाद बंटें पुरस्कार
नेहरू स्टेडियम में कुश्ती के मुकाबले संयोजक बलवंत भाटी ने सम्पन्न करवाए। इनमें पहली बार बालिका वर्ग की कुश्ती भी खेल चेतना मेला में आयोजित हुई। पहलवानों ने दांव-पेंच लगाकर अपने मुकाबले जीते। इसके बाद विजेताओं को किसान संघ के प्रभाकर केलकर, वरिष्ठ पहलवान दौलत जाट, गौरव जाट, सलाम पहलवान, बबला पहलवान, चन्दर पहलवान, पप्पु मेहता एवं अमित जायसवाल, अशोक जैन लाला, अनुज शर्मा ने फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुरस्कृत किया।
25 किलो वजन समूह में स्माईल खान सरस्वती शिशु मंदिर, लक्ष्मीनारायण जैन विद्या निकेतन, केशव बैरागी आजाद कॉन्वेन्ट स्कूल, 35 किलो समूह में रजत नवज्योति स्कूल, मुस्तफा खान शारदा कॉन्वेन्ट स्कूल, 40 किलो समूह में ओमप्रकाश दुबेला जैन बालक स्कूल, मोहसीन एम.जी.एम. उर्दू स्कूल, 45 किलो समूह में नवीन परमार नाहर पब्लिक स्कूल, बुरहानुद्दीन लकड़ावाला जैन स्कूल, 50 किलो समूह में सादसय्यद रतलाम पब्लिक स्कूल व अनिकेत गवली पैरामाउण्ड स्कूल, 55 किलो समूह में मोहम्मद सरवर कुरैशी, 60 किलो समूह में राहुल टांक सरस्वती शिशु मंदिर एवं गौरव खांदल तथा 65 किलो समूह में मनोज गुर्जर जैन विद्या निकेतन व रेहान सय्यद ज्योति कॉन्वेन्ट स्कूल को विजेता एवं उपविजेता के पुरस्कार प्रदान किए गए। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाहर पब्लिक स्कूल के नवीन परमार व अशोक परमार का रहा। कुश्ती के मुकाबलों का शुभारंभ इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष भीमसिंह भाटी, गामड़ पहलवान, एंटोनी पहलवान व चन्दर पहलवान की उपस्थिति में हुआ। रेफरी वीरेन्द्र निश्चित एवं विनय जगराम पहलवान रहे।