13वीं ऑल इंडिया रेलवे मेंस हैंडबॉल चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे को मिला रजत पदक

हरमुद्दा

रतलाम, 20 जनवरी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वाराणसी में आयोजित 13वीं ऑल इंडिया रेलवे मेंस हैंडबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक वाराणसी में आयोजित 13वीं ऑल इंडिया रेलवे मेंस हैंडबॉल चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।

रतलाम मंडल कार्यालय के यह खिलाड़ी हुए शामिल

पश्चिम रेलवे के इस हैंडबॉल टीम में रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत समृद्ध कलकर, मनप्रीत कुमार, मनप्रीत सिंह, मानव गौतम, सचिन रावत, सुरेन्दर सिंह, बसन्त एवं योगेश शामिल थे। पश्चिम रेलवे के हैंडबॉल टीम में सभी खिलाड़ी रतलाम मंडल के थे।

3 वर्षों से पदक प्राप्त कर रही है टीम

रतलाम मंडल के इन आठ खिलाडियों में से छः का चयन भारतीय रेलवे हैंडबॉल टीम के लिए भी किया गया है। पश्चिम रेलवे की टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार पदक प्राप्त कर रही है।

डीआरएम ने किया सम्मानित

रतलाम मंडल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं सचिव रतलाम मंडल खेलकूद संघ विपुल सिंघल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पीके गोपीकुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) योगेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *