खेल चेतना मेला : बालिका की कुश्ती में अदिति का श्रेष्ठ प्रदर्शन

🔳 खेल चेतना मेला पहुंचा सेमीफायनल और फायनल के दौर में

हरमुद्दा
रतलाम 21 जनवरी। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 22वां खेल चेतना मेले में आयोजित प्रतिस्पर्धाएं अब सेमीफायनल और फायनल के दौर में पहुंची। बालिका कुश्ती के मुकाबले भी सम्पन्न हो गए है। इनमें साईश्री एकेडमी की छात्रा अदिति पिता अजीत यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
बालिका कुश्ती के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को विजेताओं को किसान संघ के प्रभाकर केलकर, नगर के विभिन्न व्यायामशालाओं के पहलवानों दौलत जाट, गौरव जाट, सलाम पहलवान, बबला पहलवान, चन्दर पहलवान, पप्पु मेहता एवं अमित जायसवाल, अशोक जैन लाला, अनुज शर्मा ने फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुरस्कृत किया।
खेल संयोजक बलवंत भाटी ने बताया कि बालिका कुश्ती के 35 किलो समूह में सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट की लविष्का मित्तेरानी विजेता, डिसेंट एकेडमी की राधिका मोरिया विजेता रही। 42 किलो समूह में राधिका बोहरा श्री नाहर कॉन्वेन्ट स्कूल विजेता व गुरू तेग बहादुर एकेडमी की हिमांशी यती उपविजेता रही। 48 किलो समूह में आर्य समाज की श्रुति सालवी विजेता एवं गुरू तेग बहादुर एकादमी की चंचल कुमावत उपविजेता रही। 55 किलो समूह मेें सांईश्री एकेडमी की अदीति यादव विजेता एवं नाहर कॉन्वेन्ट स्कूल की पूर्णिमा चौरसिया उपविजेता रही।

क्रिकेट के हुए क्वार्टर फायनल मुकाबले

IMG_20200121_203228

खेल चेतना मेला की क्रिकेट स्पर्धा में क्वार्टर फायनल हुए। गुरू रामदास स्कूल, मदर टैरेसा स्कूल, गुरू तेग बहादुर एकेडमी, मॉर्निंग स्टार सीबीएसई ने अपने मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फायनल मैच का शुभारंभ वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक अजय ठाकुर, राकेश देसाई, मुकेश जैन, जोस चाको, देवेन्द्र वाधवा एवं देवेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। संचालन खेल संयोजक अश्विनी शर्मा ने किया। आभार देवराम यादव ने माना। मैच के निर्णायक अनुज शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, निलेश राजोरिया, हार्दिक गगरानी, नबील खान, निर्मल हाड़े, कुशग्रह ओझा, देवेश शर्मा, विक्रम, कार्तिक, हर्ष, यासिर, पंथ, सिमर, ललित, खुशला व अजहर खान रहे।

वॉलीबॉल में फायनल की टीमें तय

रेलवे मैदान पर वॉलीबॉल के सेमीफायनल मुकाबले सम्पन्न हुए। महर्षि दयानंद वैदिक स्कूल ने न्यु तैय्यबी स्कूल और मॉनिंग स्टार जावरा रोड ने श्री साईश्री एकेडमी को पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। खेल संयोजक प्रकाश व्यास ने आरंभ में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

हॉकी की विजेता बनी जैथ पब्लिक स्कूल की टीम

IMG_20200121_203248

रेलवे मैदान पर खेल चेतना मेला की हॉकी स्पर्धा का फायनल मैच जैथ पब्लिक स्कूल एवं सन्त मीरा स्कूल के बीच खेला गया। इसमें जैथ पब्लिक स्कूल की टीम ने 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। इससे पूर्व स्पर्धा के सेमीफायनल मुकाबले जैथ पब्लिक स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय तथा श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल एवं सन्त मीरा स्कूल के बीच खेले गए थे। फायनल मैच के बाद सन्त मीरा स्कूल के सांनिध्य जोशी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। खेल संयोजक लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि हॉकी मैच का शुभारंभ श्री तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष गुरनामसिंह डंग, दैनिक भास्कर के संपादक रमेश राजपूत, पत्रकार विकल्प मेहता, दर्शनसिंह गुरूदत्ता, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया एवं आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

बेडमिंटन के हुए फायनल मुकाबले

खेल चेतना मेला की बेडमिंटन स्पर्धा में फायनल मुकाबले हुए। बालक जूनियर में सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल ने जैन पब्लिक स्कूल पर जीत दर्ज की। बालक सीनियर वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने समता शिक्षा निकेतन पर जीत दर्ज की। इसी तरह बालिका जूनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार सीबीएसई ने माउण्ट लिट्रा स्कूल तथा बालिका सीनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार सीबीएसई ने श्री गुरू तेगबहादुर एकेडमी पर जीत दर्ज की। ओपन बालक सीनियर वर्ग के सेमीफायनल में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतीक तथा समता शिक्षा निकेतन के सुभेष राव ने अपने-अपने मैच जीतकर फायनल में प्रवेश किया।

खो-खो का विजेता रहा जैन स्कूल

खेल चेतना मेला की खो-खो स्पर्धा में जैन बालक स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग का फायनल जैन विद्या निकेतन एवं जैन बालक स्कूल की टीम के बीच हुआ, जिसमें जैन बालक स्कूल विजेता रहा। बालिका वर्ग का फायनल साईश्री इन्टरनेशनल एवं जैन बालक स्कूल की टीम में हुआ। इसमें भी जैन बालक स्कूल की टीम विजेता रही। मैच के निर्णायक खेल संयोजक संजय शर्मा, सुरेश माथुर, हार्दिक कुरवार, प्रदीप पंवार, अंकित थम्मार, मनीष पांचाल, भरत, दिनेश बारोठ, राहुल खांकर, ललित मालवीय रहे।

नोबल व बोधि इन्टरनेशनल कबड्डी विजेता

खेल चेतना मेला की कबड्डी स्पर्धा में नोबल इन्टरनेशनल स्कूल व बोधि इन्टरनेशनल स्कूल की टीमें विजेता रही। बालक सीनियर वर्ग के मैच में नोबल इन्टरनेशनल स्कूल ने मातृ विद्या मंदिर की टीम को हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नाहर कॉन्वेन्ट सीबीएसई के यश राव ने बने। बालक जूनियर वर्ग के मैच में बोधि इन्टरनेशनल की टीम ने नोबल इन्टरनेशनल की टीम को हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बोधि इन्टरनेशनल स्कूल की टीम के अक्षत तिवारी रहे। संयोजक विरेन्द्र गुर्जर के साथ गणेश भदोरिया, हेमन्त केथवास, इकबाल मंसूरी, प्रवेश यादव, राहुल परमार, अप्रित कुमावत, नीमीष शर्मा, प्रज्जवल धाकड़ व अशोक धाकड़ उपस्थित थे।

टेबल टेनिस में विशाल व अवन्या श्रेष्ठ खिलाड़ी

खेल चेतना मेला की बालिका टेबल टेनिस स्पर्धा में गुरू तेग बहादुर एकेडमी विजेता एवं साईश्री एकेडमी उपविजेता रही। इसी प्रकार बालक टेबल टेनिस स्पर्धा में साईश्री इन्टरनेशनल विजेता व जैन स्कूल सीबीएसई उपविजेता रही। विशाल पण्ड्या बालक वर्ग में एवं अवन्या यादव बालिका वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। सभी मुकाबले खेल संयोजक देवेन्द्र मिश्रा द्वारा सम्पन्न करवाए गए।

बॉस्केटबॉल के हुए फायनल मुकाबले

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में खेल चेतना मेला के बॉस्केट बॉल फायनल के मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी की टीम ने गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर जीत दर्ज की। इसी प्रकार बालक वर्ग में सन्त मीरा कॉन्वेन्ट स्कूल की टीम ने मॉर्निंग स्टार स्कूल को हराया। खेल संयोजक राकेश शर्मा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *