वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे दस दिनी विपश्यना शिविर के लिए पंजीयन शुरू -

दस दिनी विपश्यना शिविर के लिए पंजीयन शुरू

1 min read

🔳 2 से 13 फरवरी तक धामनोद में लगेगा शिविर

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जनवरी । धम्मरत विपश्यना केंद्र धामनोद में 10 दिवसीय विपश्यना साधना शिविर का आयोजन 2 फरवरी से होगा। 13 फरवरी तक चलने वाले शिविर के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं। साधक डॉ. एस.एन. वाधवानी ने बताया पुराने और नए साधक www.rata.dhamma.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन नंबर 9827561649 पर संपर्क करके भी अपना स्थान सुरक्षित कराया जा सकता है।

रेलकर्मियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

डॉ. वाधवानी के अनुसार विपश्यना ध्यान सीखने के लिए रेलवे विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को विशेष सुविधा दी जाती है। रेलवे की ओर से इस साधना के लिए 9 दिन का सवैदनिक अवकाश देने का प्रावधान है। बता दें कि विपश्यना साधना से साइकोसोमेटिक बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। यह जीवन जीने की कला सीखने और स्वयं व औरों के लिए सुख-शांति से जीवन जीने जिने की प्रेरणा भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *