समाज में कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित ना रहे : कलेक्टर
🔳 हाडीपिपलिया में मनाया किशोरी बालिका दिवस समारोह
🔳 23 बेटियों का किया सम्मान
हरमुद्दा
नीमच, 24 जनवरी। समाज में कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित ना रहे। शिक्षा ही समाज में व्याप्त कुरीतियों से छुटकारा पाने का मार्ग दिखाती है। बांछडा समुदाय की पढ लिखकर शासकीय सेवा हांसिल कर, समाज की मुख्य धारा से जुडी बेटियों से प्रेरणा लें और अन्य बेटियां भी पढ़ लिखकर समाज की मुख्य धारा से जुड़े।
यह बात कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किशोरी बालिका दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए ग्राम हाडीपिपलिया में कही।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में बांछडा समुदाय की पढ़ लिखकर शासकीय सेवा हांसिल करने वाली 23 बेटियों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता तीन बेटियों का भी सम्मान किया गया।
इन्होंने भी किए विचार व्यक्त
पूर्व विधायक नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक विजेन्द्र सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष उमराव सिह गुर्जर, डॉ.पूरण सहगल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल, गांव की होनहार बेटी, नायब तहसीलदार सुश्री टीना मालवीय एवं रामचंद्र मालवीय ने विचार व्यक्त किए।
किया स्वागत अतिथियों का
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज, सरपंच रामकन्या बाई, भगवान बोरिवाल एवं नया जीवन की सालिनी चौहान ने अतिथियों को पुष्पहारों और साफा पहनाकर, स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीएल बसेर ने किया।