राष्ट्रीय मतदाता दिवस : संदेश सुनाया, शपथ दिलाई, पुरस्कृत किया अतिथियों ने
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जनवरी। शहर के अति प्राचीन गुलाब उद्यान में शनिवार को 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। आयोजन में उपस्थितों को भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त का संदेश सुनाया। साथ भी शपथ दिलाई गई तथा विजेताओं एवं श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता थे। मंच पर कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, एसपी इंद्रजीत सिंह बाकरवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप केरकेट्टा आसीन थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का बेच लगाकर स्वागत एसडीएम लक्ष्मी गामड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने किया।
दिलाई शपथ
कलेक्टर चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त का संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात उपस्थितों को शपथ दिलाई। अतिथियों ने युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए। युवा मतदाताओं के साथ बीएलओ भी मौजूद थे।
विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई निबंध में प्रथम सत्यांश ओझा, द्वितीय सुजाता प्रमाणिक, तृतीय मुस्कान खान मंसूरी रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम नितेश चोपड़ा, द्वितीय अंतरा वायगांवकर, तृतीय मधुर बोरिया व विपक्ष में प्रथम आनंद जैन, द्वितीय ज्योत्सना जैन, तृतीय जयेश यादव रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में राजेंद्र दायमा प्रथम, दित्या डिंडोर द्वितीय, पायल पांचाल तृतीय रही। स्लोगन प्रतियोगिता में अनुराधा राठौर प्रथम, कान्हा पांचाल द्वितीय व मोहित कसेरिया तृतीय रहे। सभी को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान काफी संख्या में आमजन व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
🔳 विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कैलाश निनामा, विक्रम सिंह राठौर, विशाल श्रोत्रीय, बद्रीलाल कपासिया, जितेंद्र शर्मा।
🔳 विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर के जगदीश गणावा, मुकेश शर्मा।
🔳 विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना के सुरेंद्र सिंह चौहान, गणपत लाल निनामा, अशोक परमार, अब्दुल रज्जाक बेलिम, नरेंद्र जैन, ज्ञानचंद मेहता, पुरुषोत्तम कुमावत।
🔳 विधानसभा क्षेत्र 222 जावरा के गोविंदराम परमार, राजेश मेहरा, विजय कुमार शिकारी, चंद्रभान गजरोलिया, तमजीद अली, गायत्री चौहान, कमल कुमार भीलवाड़ा, श्यामा सोलंकी।
🔳 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट के अनिल कुशवाह, शिव नारायण व्यास, गोविंद मेहता, मांगू सिंह चौहान, दिलीप पोरवाल, प्रमिला शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
🔳 लिटरेसी क्लब एवं कैंपस एंबेसडर में डॉक्टर गोपाल सिंह खराड़ी डॉ. धीरेंद्र खेरवाल, सुनील कुमार जाट व काजल गहलोत शामिल है।
दिया सक्रिय सहयोग
उप जिला निर्वाचन के दीपक माथुर, सुरेश पटेल, मनीष माथुर, मुकेश वर्मा, राजेंद्र गोयल सहित अन्य ने सक्रिय सहयोग दिया। अतिथि श्री गुप्ता एवं कलेक्टर श्रीमती चौहान को स्मृति चिह्न भेंट किए। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार स्थानीय जिला निर्वाचन के राधेश्याम मालाकार ने माना।
विश्व के लोकतांत्रिक देशों में अग्रणी है भारत
जब हाथ में वोटर कार्ड आता है तो अजीब अहसास होता है। हमें सरकार और अपना भविष्य चुनने का अवसर मिलता है। यह गर्व की बात है कि हमारा देश विश्व के लोकतांत्रिक देशों में अग्रणी है। हमें हमेशा मतदान करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है। लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान ही है। इस त्योहार को प्रतिशत रूप से जिले के लोग मनाएंगे ऐसी में अपेक्षा करता हूं।
🔳 विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम