भारतपर्व में मालवी लोक गायक के मालवी गीतों ने बांधा समा

🔳 राजस्‍थानी लोक नृत्‍य घूमर एवं कालबेलिया लोक नृत्‍य को दर्शकों ने खूब सराहा
हरमुद्दा
नीमच, 27 जनवरी। लोकतंत्र का उत्‍सव भारत पर्व नीमच के टाउनहॉल में गणतंत्र दिवस संध्‍या पर रविवार को आयोजित किया गया। भारतपर्व की शुरुआत मालवी लोक गायक सुश्री अल्‍पना रानी गांधी के दल द्वारा गणेश वंदना गणेश ने मनावारे—– से हुई।

उनकी प्रस्‍तुति तिरंगो प्‍यारे लागे ओ राज—–जमाई गीत — वागा दई ने भेंजू ओ म्‍हारा जमाई का मेला में— हलवो पतलो रईग्‍यो, —- संझा गीत धीरे धीरे—होले होले हाकों बैलगाडी, टेडो टेडो रे काई देखे म्‍हारा कानुडा—– महारे पॉच बेटा ने दस पोता रे—— को भी उपस्थितजनों खूब सराहा।

करतल ध्‍वनि से स्‍वागत 

IMG_20200127_185359

 

देवास के प्रफल्‍लसिंह गेहलोत के द्वारा प्रस्‍तुत लोक नृत्‍य शिव आराधना—–राजस्‍थानी लोक नृत्‍य पनीहारी म्‍हारा बाजू वंद नीलूम उलझी उलझी जाये——रंगरंगीली धरती मालवारी——शास्‍त्री संगीत, मै तो नाचवा –में बाजूबंद भूलगई—–चरी नृत्‍य—, घूमर नृत्‍य—- सामुहिक नृत्‍य ए जी म्‍हारी रूणक झुणक पायजेब बाजे सा——— का भी उपस्थितों ने करतल ध्‍वनि से स्‍वागत किया।

इसे भी खूब सराहा

शा.का.उ.मा.वि. नीमच केंट की छात्राओं की स्‍वच्‍छता पर आधारित प्रस्‍तुति गाडी वाला आया घर से कचरा निकालो— को भी दर्शकों ने खूब सराहा

दिया नगद पुरस्कार

जिला प्रशासन की ओर से सुश्री अल्‍पना रानी गांधी व श्री प्रफुल्‍लसिंह गेहलोद दोनो लोक कलाकरों को बेहतरी प्रस्‍तुति के लिए पांच पांच हजार नगद पुरस्‍कार भी प्रदान किया किया।संचालन मंजुला धीर व प्रो. संजय जोशी ने किया। सीएमओ रियाजुउददीन कुरेशी ने आभार माना।

यह थे मौजूद

IMG_20200127_185311

कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल, व अन्‍य अधिकारियों,पूर्व जनपद अध्‍यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, राजकुमार अहीर, ओमशर्मा मुकेश कालरा, अतिरिक्‍त सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम एस एल शाक्‍य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्‍ल, जनप्रतिधिगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण एवं बडी संख्‍या में शहरवासी उपस्थित थे।

‘’उम्‍मीदेरंग लाई तरक्‍की मुस्‍कुराई’’ विकास प्रदर्शनी

लोकतंत्र के उत्‍सव भारत पर्व पर टाउन हॉल नीमच में जनसम्‍पर्क विभाग द्वारा ‘’उम्‍मीदे रंग लाई-तरक्‍की मुस्‍कुराई’’ विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई। भारत पर्व में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों जनप्रतिधियों एवं बडी संख्‍या में शहरवासियों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *