योग केन्द्र में मनाया वसंतोत्सव, हुआ काव्यपाठ
🔳 अनुभूति ने किया अभिनंदन
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जनवरी। सिद्ध योग साधना केन्द्र रतलाम द्वारा सज्जन ब्राह्मण छात्रावास में वसंतोत्सव डॉ. संध्या उपाध्याय व प्रो. डीके शर्मा का अभिनंदन अनुभूति संस्था द्वारा किया गया।
वसंतोत्सव पर्व पर काव्य समारोह में नगर के रचनाकारों ने रचना प्रस्तुति की। गीतकार रामचन्द्र गेहलोत अम्बर ने सरस्वती वंदना के साथ वसंत पर रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि पर्यावरण की महक, आमव्रली का श्रृंगार, वृक्षों की लटालुम आच्छादित नव पल्लव में कोयल की मीठी गान, राग रागनियों का स्वर, संगीत की आधार शीला है वसंत। व्यंग्यकार लक्ष्मण पाठक ने वसंत का महत्व बताते हुए कहा कि वसंत हमें जीवन के संघर्षों से लड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
किया अभिनन्दन
वसंतोत्सव पर प्रो. डीके शर्मा एवं डॉ. संध्या उपाध्याय का नगर की साहित्यिक संस्था अनुभूति द्वारा शाल, श्रीफल एवं मां सरस्वती का चित्र भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. शर्मा, डॉ. उपाध्याय, चन्दनमल घोटा, राहुल उपाध्याय ने भी विचार व्यक्त किए।
यह थे मौजूद
प्रारंभ में योग साधना केन्द्र की संचालिका इन्दु पाठक ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में करमचंद चौधरी , दिलीप चंचलानी, आशा लोखंडे, स्मिता चंचलानी आदि योग साधक उपस्थित थे। संचालन मिश्रीलाल सोलंकी ने किया। आभार आनंद व्यास ने माना ।