गांधी जी की बुनियादी विचारधारा को अपनाते हुए आगे बढ़ें : डॉ. अलुने
⬛ गांधी संवाद कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम, 7 फरवरी। गांधी की विचारधारा गांवों से जुड़ी हुई थी। जो आज सबसे अधिक प्रासंगिक है क्योंकि हमारे देश की 68 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। गांव के विकास से ही हमारे देश का सर्वांगिण विकास जुडा हुआ है। गांधी जी की बुनियादी विचारधारा को अपनाते हुए आगे बढ़ें।
यह विचार डॉ. ब्रह्मदीप अलुने ने व्यक्त किए। डॉ. अलुने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित गांधी संवाद के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। डॉ. अलुने ने कहा कि भारत ही नहीं विश्व में शांति के लिए गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वालंबन संबंधी विचार आज भी प्रासंगिक है।
अहिंसा के पथ पर चलने के लिए गांधीजी ने किया प्रेरित : डॉ. वाते
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. संजय वाते ने कहा कि गांधी जी देश की गरीब जनता की स्थिति देखते हुए स्वयं निर्धन व्यक्ति की तरह ही जीवनयापन किया। उन्होनें सदा सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने के लिए ही प्रेरित किया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में जिले के व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिल जैन, डॉ. व्ही. के. जैन, डॉ. शशि मेहता, प्रो. साईदा मेहरा, डॉ. राजेश मईडा अन्य प्रभारी अधिकारी एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ. आर. के. मौर्य ने किया। आभार डॉ. अंजेला सिंगारे ने माना।