वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मरीजों को था उपचार से मतलब, प्रभारी मंत्री आए विलंब से -

मरीजों को था उपचार से मतलब, प्रभारी मंत्री आए विलंब से

🔲 स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में 869 मरीज लाभान्वित

हरमुद्दा
रतलाम 13 फरवरी। रतलाम जिले के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों को तो अपने स्वास्थ्य परीक्षण से मतलब था। इसलिए वे चिकित्सकों के पास परीक्षण करवा रहे थे। वही आयोजक प्रभारी मंत्री सचिन यादव का इंतजार कर रहे थे। करीब 11:40 बजे प्रभारी मंत्री आए और शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया। जबकि शिविर के शुभारंभ का समय 10:30 बजे का था। औपचारिक शुभारंभ के पहले। सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका था।

जिला स्‍तरीय निरामयम मध्‍यप्रदेश आयुष्‍मान भारत शिविर में विभिन्‍न विकासखंडों से मरीजों ने अपनी जांच एवं उपचार कराया जिसमें रतलाम शहर के 226, जावरा के 73, सैलाना के 100, पिपलोदा के 123, आलोट के 27, रतलाम ग्रामीण के 157, बाजना के 163 मरीजों ने स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लिया। शिविर के दौरान 56 मरीजों के नए गोल्‍डन कार्ड बनाए गए। जिले के विभागीय चिकित्‍सकों, मेडिकल कालेज के चिकित्‍सकों तथा अरविन्‍दो अस्‍पताल इंदौर के चिकित्‍सकों और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने शिविर में सेवाऐं प्रदान की।

गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को पांच लाख रुपए तक उपचार

प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट प्रदेश के लोगों को निःशुल्‍क स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को पांच लाख रुपए तक का एक वित्तीय वर्ष में इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

जैविक खेती के तरीके अपनाने का आह्वान

प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी किसान जैविक खेती के तरीकों को अपनाने का आह्वान किया। खेतों में हानिकारक रसायनों के छिड़काव से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके और बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसके लिए प्रभारी मंत्री ने किसानों से जैविक खेती डॉट कॉम के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।

गोल्डन कार्ड का किया वितरण

IMG_20200213_185426

कार्यक्रम के दौरान प्रत्‍युष सोलंकी, बहादुर भूरिया, परवीन सेन, नंदकिशोर, पल्‍लवी तथा राजपाल आदि हितग्राहियों को मध्‍यप्रदेश निरामयम योजना गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए ताकि वे अपना और परिजनों का आगामी उपचार योजना अंतर्गत करा सकें।

शहर के 93 हितग्राहियों को किया पट्टा वितरण

IMG_20200213_185154

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास मिशन के तहत बजरंग नगर निवासी कविता नरेन्‍द्रसिंह, सुमित्रा देवीसिंह, राजेन्‍द्र बलराम, ईश्वर नगर निवासी दीपक रणछोड, ममता दिलीप और अन्य बस्तियों के हितग्राहियों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया और कुल 93 हितग्राहियों को योजना में लाभान्वित कर आवास के पट्टे प्रदान किए गए। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने माना।

यह थे मंचासीन

कार्यक्रम में अदिति दवेसर, राजेश भरावा, विनोद मिश्रा मामा, डीपी धाकड़, राजेश पुरोहित, यास्‍मीन शेरानी, राकेश झालानी, शेरू पठान, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी में मंचासीन थे।

यह थे मौजूद

IMG_20200213_185626

समाजसेवी महेंद्र गड़िया, नगर निगम के इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास, इंजीनियर श्याम सोनी, कांग्रेस के वरिष्ठ विजय उपाध्याय, एडीएम जमुना भिड़े, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, डीएसपी अजाक विवेकसिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, डीपीएम डॉ. अजहर अली, डॉ. प्रमोद प्रजापति और अन्य जनप्रतिनिधि एवं नेता आदि उपस्थित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *