वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विशाल निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में परीक्षणकर किया उपचार -

विशाल निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में परीक्षणकर किया उपचार

🔲 627 रोगियों का परीक्षण कर औषधि वितरित की

हरमुद्दा
रतलाम, 14 फरवरी। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले की पिपलोदा तहसील के ग्राम कालूखेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 627 रोगियों का परीक्षण कर औषधि वितरित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केके सिंह कालूखेड़ा, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंहजी चंद्रावत, प्रह्लाद सिंह, बाबूलाल पाटीदार तथा विशाल संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के निर्देशन में शिविर संपन्न हुआ। संचालन डॉ. अंकित विजियावत ने किया। आभार डॉ. इंतेखाब मंसूरी ने माना।

इन्होंने दी सेवाएं

शिविर में डॉ. मंसूरी, डॉ. रागिनी शर्मा, डॉ. विजियावत ने रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा की। कुल 627 रोगियों का परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। आयुष विभाग की ओर से भेरुलाल हाड़ा, शिवराज सिंह तोमर, कविता चौहान, बालचंद मईडा, गिरधारीलाल कुमावत, चम्पालाल धनोतिया, मुकेश थनवर दिलीप ने शिविर में सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *