विपश्यना शिविर के लिए रेल कर्मियों को 9 दिन का मिलेगा सवैतनिक अवकाश
🔲 दस दिनी विपश्यना शिविर 23 से
🔲 पंजीयन शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 15 फरवरी । धम्मरत विपश्यना केंद्र धामनोद में 10 दिवसीय विपश्यना साधना शिविर का आयोजन 23 फरवरी से लगने वाले शिविर के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं।
आचार्य डॉ. एसएन वाधवानी ने बताया विपश्यना साधना से साइकोसोमेटिक बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। यह जीवन जीने की कला सीखने और स्वयं व औरों के लिए सुख-शांति से जीवन जीने जिने की प्रेरणा भी देती है। इसके लिए मोबाइल फोन नंबर 9827561649 पर संपर्क कर स्थान सुरक्षित कराया जा सकता है।
रेलकर्मियों के लिए विशेष सुविधा
डॉ. वाधवानी के अनुसार विपश्यना ध्यान के लिए रेलवे विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को विशेष सुविधा दी जाती है। रेलवे की ओर से इस साधना के लिए 9 दिन का सवैतनिक अवकाश देने का प्रावधान है।