विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, खूब दाद बटोरी
🔲 तीन दिनी वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
🔲 श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यार्थी को किया पुरस्कृत
हरमुद्दा
शाजापुर, 15 फरवरी। किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। अंतिम दिवस छात्राओं ने देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विविध विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डाॅ. शेरू बेग ने बताया कि एकल नृत्य में बीकाॅम तृतीय वर्ष की दीपिका चौहान प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की नेहा मालवीय द्वितीय, बीए द्वितीय वर्ष की दीपिका जाटव तृतीय रही।
🔲 समूह नृत्य में बीए द्वितीय वर्ष की नेहा, योगिता, श्वेता, भावना, कविता, तेजकुंवर का ग्रुप प्रथम, बीकाॅम तृतीय वर्ष की चंचल सक्सेना, सारा, मोनिका, पारूल का ग्रुप द्वितीय, बीए तृतीय वर्ष की अंतिमबाला व सोनिया का ग्रुप तृतीय रहा।
🔲 एकल गायन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की तेजकुंवर सौराष्ट्रीय प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की दीपिका जाटव द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष की सैयद इरम तृतीय रही।
🔲 समूह गायन में सैयद इरम, साजिया कुरैशी, अजमा मेव, अल्फिया मेव, नाजनीन अली का ग्रुप प्रथम रहा।
🔲 क्रीड़ा प्रतियोगिता, साहित्यिक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति देकर जीत दर्ज करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की उन 3 छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. बेग ने छात्रा रूचि यादव, दीपा यादव एवं नेहा मालवीय को शील्ड प्रदान की।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर सुश्री चंचल ज्ञानचंदानी, डाॅ. राजेंद्र आर्य, आनंद खंडेलवाल, आनंद शर्मा, स्वाति नागर, नरेन्द्र भाटी, शंकरलाल कुशवाह सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। संचालन दीपिका गुप्ता ने किया। आभार खेल प्रभारी आलोक परमार ने माना।