मालवा व निमाड़ के नए उद्योगों को बिजली बिल में 10 माह में मिली 74.38 करोड़ की रियायत

हरमुद्दा
भोपाल, 15 फरवरी। मालवा और निमाड़ के नए उद्योगों को पिछले दस माह की अवधि में बिजली बिल में 74 करोड़ 38 लाख की रियायत दी गई है। इस तरह हर माह औसतन सात से आठ करोड़ रुपए की रियायत दी जा रही है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशानुसार उद्योगों को तत्काल कनेक्शन देने के लिए सेल गठित है। यह सेल उद्योगपतियों से सतत संवाद कर नियमानुसार रियायत देने की कार्रवाई करता है। ग्रीन फील्ड के नाम से 178 उद्योगों को एवं हाल में खुले नए 46 उद्योगों को एक रुपए यूनिट की रियायत दी जा
रही है।

अकेले जनवरी में 224 उद्योगों को 7 करोड़ की रियायत

इस साल जनवरी में कुल 224 उद्योगों को रियायत दी गई। यह लगभग 7 करोड़ रुपए की है। पिछले वित्त वर्ष में दस माह में औसतन हर माह 224 उद्योगों को रियायत दी गई है। नए उद्योगों को रियायत रिबेट फार न्यू एचटी कनेक्शन नाम से एवं पिछले एक-दो साल में लगे उद्योगों को ग्रीन फील्ड नाम से दी जा रही है। यह रियायत मार्च 2022 तक मिलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *