🔲 दान करें वस्त्र, पुस्तकें और सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल

हरमुद्दा
रतलाम, 15 फरवरी। रविवार 16 फरवरी की सुबह फन और सेहत से भरपूर फन-ए-रतलाम का आयोजन होगा। इस दौरान शहर के नागरिक वस्त्र, पुस्तकें और सिंगल यूज़ प्लास्टिक बोतल दान करें।

यह आह्वान कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा नागरिकों से की गई है। उन्होंने बताया कि वस्त्रों तथा पुस्तकों को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह सिंगल यूज़ प्लास्टिक बॉटल का भी सकारात्मक इस्तेमाल होगा।

नागरिकों का प्रवेश मात्र रोटरी गार्डन की ओर से

फन-ए-रतलाम आयोजन सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक दो बत्ती क्षेत्र से लेकर अंबेडकर ग्राउंड तक किया जाएगा। इस दौरान फूड जोन, सेल्फी कॉर्नर, रॉक बैंड, जुंबा नासिक ढोल, मलखंब, कराओके टैटू, आर्टिस्ट नेल, आर्टिस्ट स्केच, आर्टिस्ट फन गेम्स इत्यादि रहेंगे। निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा रहेगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा डोनेट-ए-बुक का संदेश भी दिया जाएगा। अन्य कई आयोजन भी रहेंगे। फन-ए-रतलाम आयोजन में नागरिकों का प्रवेश मात्र रोटरी गार्डन की ओर से ही हो सकेगा। पार्किंग स्थल भी रोटरी गार्डन की तरफ ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *