पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 18 फरवरी को रतलाम में

🔲 विभिन्न शहरों के हजारों बच्चें आएंगे रतलाम

🔲 आयोजित बैठक में बनाई रूपरेखा

हरमुद्दा
रतलाम, 17 फरवरी। परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज जी के आशीर्वाद से रतलाम जिले के नेतृत्व में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता 18 फरवरी मंगलवार को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक बिरियाखेड़ी स्थित श्री गुरुनानक भवन हॉल में आयोजित होंगी जिसमें प्रदेश भर के लगभग 1000 बच्चों के भाग लेने की संभावना हैं ।

पतंजलि युवा भारत के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए संस्था के कार्यालय 63 आसाराम बापू नगर स्थित कार्यालय पर विशेष बैठक युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक को विभिन्न वक्ताओ ने संबोधित किया।

इनका रहेगा सहयोग

योगासन खेल प्रतियोगिता पतंजलि मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय योग सोसायटी, भोपाल युवा भारत मध्यप्रदेश पश्चिम रतलाम के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही हैं जिसके सहयोगी चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं मुरलीवाला फाउंडेशन भी हैं।

यहां के प्रतियोगी होंगे शामिल

राज्य योगासन खेल प्रतियोगिता में रतलाम, मंदसौर, देवास, गुना, अशोकनगर, दतिया, बड़वानी, ग्वालियर, हरदा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मुरैना, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, भिंड, आगर, नीमच, अलीराजपुर, श्योरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, झाबुआ के बच्चे भी शामिल होंगे।

यह थे मौजूद

रतलाम में आयोजित विशेष बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री चौधरी, जिला प्रभारी विशाल वर्मा, सह प्रभारी राजेश चांदवानी, आर एस केसरी, रामबाबू यादव, प्रकाशचंद बिलाला, राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव, जिला युवती प्रभारी दिव्या उपाध्याय, भारत स्वाभिमान की महामंत्री जयश्री राठौड़, श्रीमती उपाध्याय, दीप्ति राठौड़, मीना भावसार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *