कलेक्टर व एसपी ने बिलपांक विरूपाक्ष महादेव मंदिर पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 17 फरवरी। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बिलपांक की स्थिति विरुपाक्ष महादेव मंदिर पर आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत की जाने वाली व्यवस्थाओं का कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रवीण फूलपगारे तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दीपेश गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंदिर परिसर में बेरीकेटिंग, श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं, चिकित्सा व्यवस्था, फायर बिग्रेड के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा अस्थाई टॉयलेट्स एवं पेयजल के लिए टैंकरों की व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया तथा उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में की जाएं, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने भी पुलिस तैनाती, पुलिस पॉइंट के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम बनाने के लिए भी निर्देश दिए।