डोंगरे नगर बगीचे में जिम खुलवाने की मंशा क्षेत्रवासियों की
🔲 कलेक्टर से शीघ्र ही मिलेगा डोंगरे नगर का प्रतिनिधिमंडल।
हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। नगर में स्वस्थ्य रतलाम की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान सार्वजानिक बगीचों में जिम खोलने का सराहनीय कदम उठाया है। क्षेत्रवासियों की मंशा है कि डोंगरे नगर में भी एक जिम खुलना चाहिए ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके।
यह बताते हुए समाजसेवी राजेश सक्सेना ने कहा कि डोंगरे नगर में भी एक जिम बगीचे में खुलना चाहिए। इस संबंध में शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलेगा।
हनुमान मंदिर के पास है बगीचे के लिए आरक्षित है जगह
डोंगरेनगर क्षेत्र में जिम खोलने की सभी क्षेत्रवासियों की मंशा है डोंगरे नगर में हनुमान जी मन्दिर परिसर में तत्कालीन नगर सुधार न्यास द्वारा पार्क की उपयुक्त जगह आरक्षित है। यदि वहा पार्क विकसित कर जिम खोल दिया जाए तो आसपास क्षेत्र की कई कॉलोनी को इसका लाभ मिलेगा।