नन्हे-मुन्ने बच्चों के योगासन की अद्भुत क्रियाएं देखकर अचंभित हुए योग प्रेमी

🔲 राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी

🔲 विभिन्न शहरों के बच्चे रतलाम आए

हरमुद्दा
रतलाम, 19 फरवरी । परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के आशीर्वाद से रतलाम जिले के नेतृत्व में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मंगलवार को प्रातः 6 बजे से बिरियाखेड़ी स्थित श्री गुरुनानक भवन हॉल में आयोजित हुई जो कि देर रात्रि तक चलती रही, प्रतियोगिता में प्रदेश के सैकड़ों बच्चों नेे भाग लिया। सुबह से ही बच्चों में योगासन प्रतियोगिता को लेकर अद्भुत उत्साह देखने को मिला। दो सत्रों में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने संगीत की स्वर लहरियों के बीच अपने अपने ग्रुप की शानदार प्रस्तुतियां दी ।

पतंजलि युवा भारत के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि योगासन खेल प्रतियोगिता पतंजलि मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय योग सोसायटी, भोपाल युवा भारत मध्यप्रदेश पश्चिम रतलाम के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती दिवस के अवसर पर आयोजित की गई जिसके सहयोगी चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं मुरलीवाला फाउंडेशन रहे।

यह थे विशेष रूप से मौजूद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद गुमान सिंह डामोर, भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी डॉ राजेंद्र आर्य, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, प्रदेश युवा प्रभारी प्रेम चौधरी, संरक्षक प्रहलाद पटेल, महिला राज्य प्रभारी सुमन अग्रवाल, राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव, जिला महिला प्रभारी रश्मि राजे व्यास, मुरलीवाला फाउंडेशन के रविंद्र पाटीदार, समाजसेवी विष्णु भाग्यवानी, रतलाम पब्लिक स्कूल की संचालिका नीलम शर्मा, शालिनी मेम, समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया, शांतिलाल पाटीदार, मनीष जैन आदि उपस्थित थे।

दीप प्रज्वलन से सत्र का शुभारंभ

IMG_20200219_173905

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत युवा भारत के प्रदेश प्रभारी सर्वश्री प्रेम चौधरी, रामबाबू यादव, आनंद कृष्णानी, मुकेश नैनानी, विशाल वर्मा, उत्तम शर्मा, आर एस केसरी, महेश कुमावत, राजेश चाँदवानी, विक्रम डूडी, नितेन्द्र आचार्य, पिस्ता यादव, जयश्री राठौड़, दिव्या उपाध्याय आदि ने किया।

जहां योग है, वहां किसी चिकित्सक की आवश्यकता नहीं : सांसद डामोर

मुख्य अतिथि श्री डामोर ने कहा कि जहां योग है वहां किसी चिकित्सक की आवश्यकता नहीं पड़ती है । योग आज सम्पूर्ण विश्व में फैल चुका है । योग से कई बीमारियां ठीक हो चुकी है । इस प्रकार के आयोजन से योग के प्रति रुझान बढ़ेगा आपने इस प्रकार की प्रतियोगिता रतलाम में समय समय पर आयोजित करने की बात पर बल दिया।

चलाया हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम में समाजसेवी श्री कटारिया एवं पावर ऑफ योगा की संचालिका रक्षिता सांकला द्वारा मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण प्रावधान के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर निर्मल सेवा संस्थान के डॉ. महेंद्र चौहान व डॉ निर्मला डांगी ने प्रतियोगिता में आए हुए बच्चों का मेडिकल चेकअप किया।

समर्पण एवं कला को देखकर हर कोई अचंभित

दूसरे सत्र में योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न शहरों से आए हुए सैकड़ों बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों में योग के प्रति समर्पण एवं कला को देखकर हर कोई अचंभित था। उत्कृष्ट प्रदशर्न करने पर आनंद कृष्णानी एवं अनोखीलाल कटारिया ने 1000 रु की नगद राशि तुरंत ग्रुप को प्रदान की।

जूनियर बालक वर्ग में उज्जैन अव्वल

IMG_20200219_173940

लगभग 20 निर्णायक मंडल के आधार पर देर रात्रि परिणाम घोषित किए गए, जिसमें जूनियर बालक वर्ग में प्रथम उज्जैन, द्वितीय मुरैना, तृतीय शिवपुरी, जूनियर बालिका ग्रुप में प्रथम ग्वालियर, द्वितीय रतलाम, तृतीय मुरैना रहा।

🔲 वहीं सीनियर बालक रूप में प्रथम शिवपुरी, द्वितीय रतलाम, तृतीय उज्जैन रहा।

🔲सीनियर बालिका ग्रुप में प्रथम रतलाम, द्वितीय मुरैना, तृतीय उज्जैन विजयी रहा। प्रथम, द्वितीय विजेताओं को मोहनलाल मुरली वाला फाउंडेशन के रविंद्र पाटीदार द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। वही मनीष जैन द्वारा 16 आयरन वितरित की गई।

सराहनीय कार्य करने वालों का किया सम्मान

कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने पर पतंजलि युवा भारत के प्रेम चौधरी, विष्णु भाग्यवानी, संग़ठन सचिव आनंद कृष्णानी, मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी, राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव, जिला महिला प्रभारी रश्मि राजे, युवती प्रभारी दिव्या उपाध्याय, भारत स्वाभिमान की महामंत्री जयश्री राठौड़, संग़ठन सचिव दुर्गाकुंवर राठौर, आरती यादव धार, युवा भारत के जिला प्रभारी विशाल वर्मा, पतंजलि जिला प्रभारी रामबाबू यादव, प्रकाशचंद बिलाला, आर एस केशरी, अनंत जोशी देवास, वीरेंद्र धाकड़ गुना, विक्रम डूडी, संध्या शर्मा उज्जैन, कमल उपाध्याय, मीना भावसार, जितेंद्र आचार्य, दुर्गाशंकर मोयल, जितेंद्र राणावत, राजमल कुमावत, विमलेश वर्मा, निखिल शर्मा, वर्षा चांदवानी, अरुणा डोडिया, मुकेश राठौड़, मदन पोरवाल सहित अन्य का भी सम्मान किया गया। संचालन संगठन सचिव आनंद कृष्णानी ने किया। आभार जिला प्रभारी विशाल वर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *