क्षत्रिय मराठा समाज ने धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
🔲 मल्हार मंदिर में जयंती कार्यक्रम आयोजित
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 फरवरी। बुधवार को स्थानीय दुपाड़ा मार्ग स्थित मल्हार मंदिर में क्षत्रीय मराठा समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के जिलाध्यक्ष योगेश बांदल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
देश व समाज का नाम रोशन करें : बांदल
श्री बांदल ने कहा कि श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र के बारे में हम जानें व उनके बताए मार्ग पर चलकर अपना व अपने देश, समाज का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के संरक्षक भालचंद राव देवकर बाबा साहब थे। अध्यक्षता समाज के कोषाध्यक्ष विजयराव चव्हाण ने की।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में कमल वाईस्कर, कृष्णराव हांडे, मनोज हांडे, मुकेश बांदल, राजेश शिंदे, अरविंद वाईस्कर, प्रकाश भिलाला, देवीसिंह भिलाला, गोविंद राव शिंदे, सुभाष राव शिंदे सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं सिद्धार्थ काॅलोनी के नागरिक मौजूद थे। संचालन मधुर बांदल ने किया एवं आभार दिलीप बांदल ने माना।