समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में 20 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन
🔲 किसानों से 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने का अनुरोध
हरमुद्दा
रतलाम 20 फरवरी। जिले में गेहूं, चना, मसूर, सरसों के समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदी की जाने के लिए किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह अपना पंजीयन आगामी 28 फरवरी तक कराना सुनिश्चित कर लें, 28 फरवरी अंतिम तिथि है। जिले में अब तक 20 हजार 303 किसानों ने पंजीयन कराया है।
ऑनलाइन पंजीयन के अलावा जिले के उपार्जन केंद्रों पर भी किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। किसान ऑनलाइन पंजीयन भी करवा सकते हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के पंजीयन कार्य में गति लाएं।
जिला खाद्य अधिकारी विवेक सक्सेना ने बताया है कि किसानों के लिए गिरदावरी रकबे में संशोधन के लिए आगामी 24 फरवरी तक पोर्टल भी खुला रहेगा जो भी किसान अपनी फसल रकबे में संशोधन कराना चाहते हैं वह अपने संबंधित क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर संशोधन करवा ले। जिले में अब तक गेहूं के लिए 19 हजार 876, चने के लिए 4 हजार 123, मसूर के लिए 214 तथा सरसों के लिए 361 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिले में समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं।