विशाल निशुल्क हड्डी रोग व घुटना प्रत्यारोपण परीक्षण शिविर 1 मार्च को

हरमुद्दा
रतलाम, 28 फरवरी। लायन ऑफ रतलाम क्लासिक के तत्वावधान में 1 मार्च रविवार को प्रात: 10:00 बजे निशुल्क विशाल हड्डी रोग तथा उच्च तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण व परीक्षण शिविर का आयोजन लायंस हाल में किया जाएगा।

परीक्षण शिविर में डॉ. अनुपम खंडेलवाल एमबीबीएस ऑर्थो जर्मनी द्वारा रोगियों की जांच कर उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा।

IMG-20200223-WA0113

यहां पर होगा पंजीयन

रोगियों का रजिस्ट्रेशन, डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर 157 शास्त्री नगर मेन रोड किया जा रहा है। परामर्श शुल्क मात्र 50 है। शिविर में आयुष्मान योजना के लाभार्थी व्यक्तियों का भी परीक्षण किया जाएगा। लायंस क्लब, रतलाम लायंस क्लब क्लासिक, लायंस क्लब समर्पण, लायंस क्लब एक्टिव, लायंस क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब गोल्ड द्वारा आयोजित शिविर में जर्मनी से प्रशिक्षण लेकर आए डॉ. अनुपम खंडेलवाल बोन डेंसिटी तथा जोड़ प्रत्यारोपण का विशेष परीक्षण कर बिना मांस पेशी कांटे घुटनों के प्रत्यारोपण के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

शिविर का लाभ लेने का आह्वान

शिविर का लाभ लेने का आह्वान लायंस क्लब रीजन चेयरपर्सन संजय गुणावत, झोन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा, राजकमल जैन, गोपाल जोशी, प्रदीप लोढ़ा, सुनील के जैन, प्रेमलता दवे, कल्पना राजपुरोहित, शरद मोना, डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. रतन खंडेलवाल, विक्रम सिंह सिसौदिया, योगेंद्र नरवाल, सुषमा श्रीवास्तव, सुनील जैन एडवोकेट, महेश व्यास, निमिष व्यास, संदीप निगम, जगदीश सोनी,चेतन परिहार, नीरज सुरोलिया, राजेंद्र जायसवाल, लता सेठिया, अर्चना अग्रवाल, आलोक गांधी राजेंद्र राजपुरोहित आदि ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *