प्राकृतिक सौंदर्य और सेहत का समन्वय है वहां, आज से खुलेगा आमजन के लिए
🔲 रोटरी गार्डन एवं जिम का लोकार्पण आज
हरमुद्दा
रतलाम, 2 मार्च। रोटरी क्लब रतलाम का रोटरी सोश्यल वेयलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक सरोकार का निर्वाह में अग्रणी हैं। इसी कड़ी में प्राकृतिक सौंदर्य और सेहत का सामंजस्य करते हुए अनुकरणीय स्थल को मूर्त रूप दिया है, जो आमजन के लिए सोमवार से समाज सेवा में
सक्रिय हो जाएगा।
क्लब के सचिव प्रद्युम्न मजावदिया ने बताया कि क्लब द्वारा कस्तूरबा नगर पानी की टंकी के पास झमकलाल वोहरा की स्मृति में बनाए गए रोटरी गार्डन एवं जिम का लोकार्पण 2 मार्च को शाम 4.30 बजे होगा। लोकार्पण रोटरी अंतरराष्ट्रीय 21-22 के अध्यक्ष शेखर मेहता करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक चैतन्य काश्यप होंगे। विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष धीरन दत्ता और गजेंद्र नारंग रहेंगे। क्लब के पदाधिकारियों ने सेहत के लिए सक्रिय आमजनों से लोकार्पण समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है।
बच्चे, बुजुर्ग और जवान सबका रखा है यहां पर ध्यान
आमजन के लिए विकसित किए गए अनुकरणीय गार्डन में बच्चे, बुजुर्ग और जवान सबका ध्यान रखा गया है। बेहतरीन बैठक व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए झूले हैं। युवाओं के लिए जिम के उपकरण लगाए गए हैं, जो सेहत बनाए रखने में अपना अहम योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि जिम के सभी उपकरण रतलाम में ही डॉ. कुलदीप त्रिवेदी द्वारा निर्मित किए गए हैं।