11 वें दिन हो गया प्रदेशभर में अमल, किसानों को मिलना शुरू हुई भू अभिलेखों की तत्काल नकल

🔲 किसानों की सेवा का हुआ विकेंद्रीकरण

🔲 रतलाम में मां कालिका इंटरप्राइजेस पर कलेक्टर ने की औपचारिक शुरुआत

हरमुद्दा
रतलाम/ भोपाल, 2 मार्च। 11 वें दिन में प्रदेशभर में अमल हो गया और किसानों को भू अभिलेख की प्रतिलिपियां सोमवार से तत्काल मिलना शुरू हो गई। रतलाम में मां कालिका इंटरप्राइजेज पर कलेक्टर ने औपचारिक शुरुआत की। किसानों को जो सेवा अब तक लोक सेवा केंद्र से मिलती थी, अब उसका विकेंद्रीकरण कर एमपी ऑनलाइन के सभी कियोस्क पर मिलना शुरू हो गई। इससे किसानों को काफी सुविधा होगी। प्रदेश में करीब एक हजार लोकसेवा केंद्रों पर सुविधा मिलती थी, अब एमपी ऑनलाइन के तकरीबन 35000 कियोस्क सेंटर पर सुविधा मिलेगी।

IMG_20200302_200545

न्यायालय के सामने अंबेडकर सर्किल के पास हुए औपचारिक शुभारंभ समारोह में कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी, समाजसेवी राजेश पुरोहित, कांग्रेस नेता शेरू पठान, पटवारी वर्षा सारस्वत सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

30 मिनट में मिल जाएगी प्रतिलिपियां

IMG_20200302_162121

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि लोक सेवा केंद्र तहसील स्तर पर थे लेकिन अब पूरे जिले में 600 से अधिक और रतलाम में 196 के करीब एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर हैं। पंचायत स्तर पर एमपी ऑनलाइन के केंद्र होने के कारण किसानों को शहर नहीं आना पड़ेगा और उन्हें गांव में ही अपनी भूअभिलेख की प्रतिलिपियां 30 मिनट में मिल जाएगी। इसमें खास सुविधा यह रहेगी कि उन्हें किसी से प्रमाणित करवाने की जरूरत नहीं होगी। प्रमाणित प्रतिलिपियां ही किसानों को उपलब्ध होगी। यह बात अलग है कि सरवर या नेट की दिक्कत के कारण प्रतिलिपियां मिलने में कुछ विलंब हो सकता है। कलेक्टर ने उपस्थित किसानों को भू अभिलेख के प्रतिलिपियां वितरित कर योजना की शुरुआत की।

किसानों को लोक सेवा केंद्र आने की जरूरत ही नहीं : धाकड़

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने उपस्थितों से कहा कि लोक सेवा केंद्र के चक्कर लगाते लगाते किसान परेशान हो जाते थे, लेकिन उन्हें प्रतिलिपियों की नकल नहीं मिलती थी। काफी दिक्कत होती थी। अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए भूअभिलेख की प्रतिलिपियां सभी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर मिलना शुरू हो गई है। इस योजना की शुरुआत से किसानों को काफी सुविधाएं मिलेगी। समाजसेवी राजेश पुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए।

जनहित में हो गई योजना की शुरुआत

उल्लेखनीय है कि कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त कार्यालय मध्यप्रदेश के आयुक्त ने 19 फरवरी को ही सभी कलेक्टर आदेश दिए थे। 10 कार्य दिवस में सभी अपडेट हो गए और ग्यारहवें दिन योजना की शुरुआत जनहित में कर दी गई।

कलेक्टर ने किया अवलोकन, हुई पूछताछ, दिए निर्देश

IMG_20200302_200230

कलेक्टर ने आते ही मां कालिका इंटरप्राइजेस एमपी ऑनलाइन दिवस का का अवलोकन किया। संचालक संतोष शर्मा से पूछताछ कर निर्देश दिए कि तय राशि ही ली जाए।

किया अतिथियों का स्वागत

मंचासीन अतिथियों का स्वागत एमपी ऑनलाइन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विमर्श भट्ट, कियोस्क संचालक संतोष शर्मा मनीष कनोडिया, जितेंद्र शर्मा, ई गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक दिनेश निनामा ने किया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार एमपी ऑनलाइन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विमर्श भट्ट ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *