शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित
हरमुद्दा
रतलाम, 5 मार्च। जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं में 01 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश घोषित किए गए हैं।
जारी आदेश के तहत विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई से 16 जून 2020 तक एवं शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई से 09 जून तक घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश 24 से 27 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 12 से 17 नवम्बर तक एवं शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसम्बर तक घोषित किए गए हैं।
पहले आकर शिक्षक करेंगे तैयारी
10 से 15 जून 2020 के दौरान शिक्षक स्कूलों की स्वच्छता योजना, प्रयोगशालाओं की तैयारियां, माहवार शिक्षण, शैक्षणेत्तर गतिविधियों के आयोजन की समय सारणी, लेसन प्लान, पालक शिक्षक संघ से अधिकाधिक नामांकन तथा ठहराव दर के लिए भेंट/बैठके, फीडिंग, मिडिल स्कूल से कक्षा 9 में प्रवेश के लिए सम्पर्क, ब्रिज कोर्स तथा रिमेडियल टीचिंग आदि गतिविधियां संचालित करेंगे।