45 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए हुआ फैशन शो, सीमा रही अव्वल
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च । महिला दिवस की के पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा 45 प्लस फैशन शो आयोजित किया गया। अव्वल सीमा गांधी रही।
ग्रुप की सचिव निविता गंगवाल ने बताया कि साठ घर के नौहरे में हुुुए फैशन शो में 45 से अधिक वर्ष की उम्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिला दिवस के उपलक्ष में समाज की महिलाओं के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य समाज में नई ऊर्जा का संचार करना एवं समाज को नई दिशा प्रदान करना है।
हर वर्ग में अपना विशेष स्थान बना रही : डिप्टी कलेक्टर
मुख्य अतिथि जैन समाज की गौरव रतलाम जिले की डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ने कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए कहा पहले महिलाएं पर्दे में रहती थी लेकिन आज की नारी समाज के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हर वर्ग में अपना विशेष स्थान बना रही है।
इन्होंने मेरी बाजी
प्रथम सीमा गांधी, द्वितीय महिमा पाटनी एवं तृतीय अनीता सेठिया रही। कार्यक्रम में निर्णायक मनीषा ठक्कर एवं अर्चना सुराना थीं।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में रचना जैन, नेहा अग्रवाल, उपासना जैन, सरोज चत्तर, स्वाति दोषी, मीनल गांधी, मेघना बड़जात्या, रेखा बड़जात्या, साधना पाटनी, भावना गोधा, रमा अग्रवाल, जय श्री जैन, सहित आदि समाजजन उपस्थित रहे।