हाईस्कूल परीक्षा में आपत्तिजनक प्रश्न पूछने का मामला, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रश्न पत्र बनाने वालों को किया निलंबित

🔲 दोनों प्रश्न को किया निरस्त

🔲 100 की बजाय 90 अंक से होगा प्रश्न पत्र का मूल्यांकन।

हरमुद्दा
रतलाम / भोपाल, 7 मार्च। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल परीक्षा में शनिवार को सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में आपत्तिजनक प्रश्न पूछे गए। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रश्न पत्र सेट करने वाले जिम्मेदारों को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों प्रश्नों को निरस्त कर दिया है। अब सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र का मूल्यांकन 100 की बजाय 90 अंकों से किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि शनिवार को हाई स्कूल परीक्षा में सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र संपन्न होने के उपरांत विषय के विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किया गया। इसमें प्रश्नों को विसंगति पूर्ण होकर आपत्तिजनक माना गया।

IMG-20200307-WA0171

प्रश्न पत्र सेट करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन के नितिन सिंह जाट एवं प्रश्नपत्र मॉडरेट करने वाले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर के व्याख्याता रजनीश जैन द्वारा अपेक्षित सतर्कता नहीं बरती गई। त्रुटिपूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने के कारण दोनों शिक्षकों को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने निलंबित कर दिया है।

90 अंक का होगा मूल्यांकन

जनसंपर्क अधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन दोनों प्रश्नों को निरस्त कर दिया है। प्रश्न पत्र का मूल्यांकन 90 अंकों से किया जाएगा। इस संबंध में मूल्यांकन अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *