जावरा कांड- आरोपियों को फॉंसी और बालिकाओ की सुरक्षा हो, विभिन्न संगठन हुए एकजुट

हरमुद्दा डॉट कॉम

रतलाम  4 फरवरी : जावरा के कुंदन कुटीर बालिका गृह में घटित शर्मशार कर देने वाली घटना के विरोध मे सोमवार को दोपहर 1:15 पर समाज के विभिन्न संघटनो ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जावरा कांड के सभी आरोपियों को फाँसी दी जाए।

कोर्ट चौराहे से निकली ज्ञापन रैली में सैकड़ों वाहनों पर सवार शहरवासी जोरदार नारेबाजी करते हुए नवीन कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। रैली में शामिल लोगों ने जावरा कांड में लिप्त आरोपियों को फाँसी देने की मांग करते हुए नारे लगाये। महिला शक्तियों ने भी अपना विरोध जताया। कलेक्टर रुचिका चौहान को ज्ञापन सोपते हुए ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने किया।

रैली में विभिन्न संगठनों के जागरूक शहरवासियों ने उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराया । रैली में विभिन्न दलों और राजनीतिक पार्टियो ने हिस्सा लेकर आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन देने के अवसर पर मुख्य रूप से परशुराम युवा मंच , दिगम्बर जैन समाज, लायंस क्लब, सराफा एसोसिएशन, प्रेस क्लब रतलाम, सहयोग महिला समिति, इस्लामिया ए हिन्द कमेटी, ऑटो डील एसोसिएशन,अ. भा. पोरवाल सोशल ग्रुप, धर्मदास जैन श्री संघ, रोटरी क्लब, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ, राजपूत करनी सेना, वैष्णो युवा संघटन, जयस रतलाम, युवा किसान संघ, सरपंच संघ, त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज, कांग्रेस आईटी सेल, भगवा स्वयंसेवक संघ आदि संगठनो ने विरोध दर्ज कराते हुए आरोपियों को फाँसी देने की मांग की।

इस अवसर पर भाजपा के अशोक पोरवाल , निर्मल कटारिया, शैलेन्द्र डागा, कांग्रेस के डीपी धाकड़ , पत्रकार नरेंद्र जोशी, हेमंत भट्ट, सौरभ पाठक, कमल सिंह यादव, सुधीर जैन, राजेश पुरोहित, सुशील खरे,डॉ अभय ओहरी, नीलेश गांधी, हर्ष दशोत्तर,  मोतीलाल जैन, मांगीलाल जैन, राजकमल जैन, संजय छाजेड़, बीके जोशी, कमलेश पालीवाल, मिना जैन, इक्का बेलूत, हिम्मत जैथवार, शेरू पठान, शबाना खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed