चुनाव हारे हैं जनता का प्यार नहीं, कार्यशाला में पूर्व सीएम श्री चौहान ने कहा

हरमुद्द डॉट कॉम
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘हम भले ही विधानसभा चुनाव में हार गए हों, लेकिन लोगों का मेरे लिए प्यार अभी भी है। मैं जहां कहीं जाता हूं, मेरा एक हीरो की तरह स्वागत होता है। लोग बीजेपी और कांग्रेस के बीच का फर्क समझ चुके हैं और अपनी आंखों में आंसू लिए वे बीजेपी के सत्ता में लौटने की उम्मीद रखते हैं।’ 

  •  श्री चौहान ने कार्यकर्ताओं व  जनता से पूछा कि हमसे क्या भूल हुई, तो लोग बोले- भूल हमसे हो गई मामा, अब हम उसे सुधार लेंगे।’ उन्होंने लोकसभा चुनाव की लड़ाई सोशल मीडिया पर कैसे लड़ी जाए, इस पर भी टिप्स दिए। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव एक धर्मयुद्ध है। यह लड़ाई देशभक्तों और विभाजनकारी ताकतों के बीच है। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है। न ही किसी शख्स का चुनाव होना है। यह भारत को बचाने के लिए चुनाव है।’बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया का महत्व बताते हुए कहा, ‘जनता की मदद से कोई भी युद्ध जीता जा सकता है। चाहे या महागठबंधन के खिलाफ हो या किसी सिंगल पार्टी के। दूसरी ओर कांग्रेस वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना असली हीरो बता रही है।’ कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, ‘सिर्फ मुख्यमंत्री कमलनाथ ही असली हीरो और असली टाइगर हैं। कोई दूसरा इस टाइटल पर दावा नहीं कर सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *