कोरोना वायरस के चलते 8 यात्री गाड़ियां हुई निरस्त
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मार्च। कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने रतलाम मंडल से गुजरने वाली 8 यात्री गाडियों को निरस्त कर दिया है। मंडल प्रवक्ता ने बताया कि काफी कम ऑक्यूपेंसी हो गई है जिसे देखते हुए रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
🔲 गाड़ी संख्या 12227 मुम्बई सेन्ट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस 21 मार्च से 28 मार्च तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाड़ी संख्या 12228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 23-29 मार्च तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाडी संख्या 12239 मुम्बई जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाडी संख्या 12240 जयपुर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 02 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाडी संख्या 22209 मुम्बई नाइ दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 23-30 मार्च तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाडी संख्या 22210 दिल्ली मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाडी संख्या 19317 इंदौर पूरी हमसफर एक्सप्रेस 24-31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
🔲 गाडी संख्या 19318 पूरी इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 25 मार्च से 1 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।