विनम्र प्रार्थना : मनुष्य के विरुद्ध खड़ी विषाणुओं की इस वृहत्तर सेना को ध्वस्त कर दो

विनम्र प्रार्थना : मनुष्य के विरुद्ध खड़ी विषाणुओं
की इस वृहत्तर सेना को ध्वस्त कर दो
🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲
हे परमपिता परमेश्वर!
आपकी जय हो।
आपके ही द्वारा भेजे गए हम इस
पृथ्वी पर, भूमंडल काँप रहा है
भयाक्रांत, रक्षा करो उत्तर से, दक्षिण से,
पूरब से , पश्चिम से, ऊपर से, नीचे से।
मनुष्य के ऊपर अपना हाथ रख दो।।
हे परमपिता परमेश्वर! आपकी जय हो।
मनुष्य के विरुद्ध खड़ी विषाणुओं की
इस वृहत्तर सेना को ध्वस्त कर दो।
गति रुकी हुई, पहिये थमे हुए,
साँसों में मातरिश्वा को उतरने दो
हमारे मन, प्राण और चित्त को
अपने आलोक से भर दो।।
हे परमपिता परमेश्वर! आपकी जय हो।
जीने का विश्वास दो, आरोग्य दो
मनुष्य के सब अपराध क्षमा कर दो।
एक बार फिर दौड़ने दो शिखर की ओर,
हम जीत कर लायेंगे आपके लिए
प्रेम, ज्योति, ऋत और सत्य।
हमें जीवन के उत्साह से भर दो।।