स्वच्छता दूतों ने डोंडी पीटकर किया जनता कर्फ्यू में सहयोग का आह्वान

हरमुद्दा

रतलाम, 20 मार्च। समीपस्थ ग्राम करमदी में स्वच्छता दूतों ने घर-घर डोंडी पीटकर रविवार को हो रहे जनता कर्फ्यू में सहयोग का आह्वान किया। ग्रामीणों को जागरूक किया कि वे रविवार को सुबह से रात तक घर से बाहर नहीं निकले।

समाजसेवी एवं जागरूक युवा जितेन्द्र राव ने ग्रामीणों को बताया कि देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दिन प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पालन करें और स्वस्थ रहे। जनता कर्फ्यू की शुरुआत रविवार को सुबह 7 बजे होगी, जो रात्रि 9 बजे तक रहेगी। इस दौरान घर में रहने के साथ स्वच्छता और साफ सफाई का भी ध्यान रखें। बार-बार हाथ को धोने का आग्रह किया।

मास्क का किया वितरण

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों ओर 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होता है। मुंह पर बांधने के लिए माक्स भी वितरित किए।

इन्होंने किया जागरूक

IMG-20200320-WA0211

इस अवसर पर श्री राव के साथ कृष्णा वर्मा, मनीषा राठौर, अनुराधा राठौर, रवि चौहान, सुनील मकवाना, गोकुल मकवाना सहित युवा व युवतियां ने लोगों को जागरूक किया।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *