विदेश यात्रा से वापस आने वाले सभी यात्री आने की दें सूचना : कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 मार्च। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने विदेश यात्रा से वापस आने वाले सभी यात्रियों से कहा है कि वे आने की सूचना अनिवार्यतः दें तथा आने के तुरन्त बाद चिकित्सालय में परीक्षण कराएं।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर को निर्देश दिए हैं कि जिले में विदेश व अन्य बडे शहरों से आने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसे आइसोलेशन में रखकर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिला अस्पताल व प्रायवेट नर्सिंग होम में भी आइसोलेशन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वार्ड सुनिश्चित रखे जाएं तथा चिकित्सकीय स्टाफ को मास्क, पी.पी. किट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस की शुरूआत हुई, अब साउथ कोरिया, इरान एवं इटली में भी इसके केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन, साउथ कोरिया, इटली, ईरान एवं दुबई सहित अन्य विदेशी शहरों सेे जिले में आने वाले नागरिकों का गंभीरता पूर्वक परीक्षण किया जाए।निर्धारित 14 दिवस तक चिकित्सकीय देखरेख में रखें। उन्होंने कहा कि बाहरी देशों से यदि कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस आता है तो सावधानी बरती जाये कि वह कम्युनिटी में न फैले। उन्होंने कहा कि सामुदायिक जागरूकता के लिए और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यशालाएं व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में पुलिस, शिक्षा विभाग एवं समस्त विभागों को जोड़ा जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के प्रशिक्षण देकर आमजन के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हाल, माल आदि जगहों पर से बचाव संबंधी पोस्टर व फ्लैक्स लगाए।
बंदियों से मुलाकात पर रोक
शाजापुर, 20 मार्च। नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जेल महानिदेशक ने 31 मार्च 2020 तक जेल में निरुद्ध बन्दियों से उनके परिजनों, निकट सम्बन्धियों तथा मित्रों से मुलाकात पर रोक लगा दी हैं। सहायक अधीक्षक जेल जीएस गौतम ने जानकारी देते हुए अनुरोध किया है कि बन्दियों के परिजन आदि 31 मार्च 2020 तक जेल में बंद बंदियों से मुलाकात करने ना आए।