जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन का आह्वान जनता कर्फ्यू में दें सहयोग, सेनीटाइजर व मास्क का करें उपयोग
🔲 जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन कर रहा है जगह-जगह जाकर जागरूकता
🔲 न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को दिया सैनिटाइजर
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता का कार्य जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन द्वारा शहर में जगह-जगह किया जा रहा है। 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू में पूरा समर्थन देने का आह्वान करते हुए सेनीटाइजर व मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।
शनिवार को दोपहर में जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन के महेंद्र गदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिला न्यायालय में आकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार को सेनीटाइजर भेंट कर आह्वान किया कि वे इसका उपयोग करें अन्य सदस्यों को वितरित कर इसके उपयोग करने के लिए प्रेरित करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचें। साथ ही 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करें और घर पर रहे।
यह थे मौजूद
जन जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के कमलेश बुपकिया, सुनील पारीख, सुनील जैन, प्रदीप लोढ़ा, निर्मल लुनिया, नरेंद्र गादिया, सुशील छाजेड़, चंद्रसेन, अजय सिसोदिया, मनीष नाहर, निलेश चौरसिया, राजेंद्र दरडा, महेंद्र कोचर, भूपेंद्र डोसी, उपेंद्र कोठारी आदि मौजूद थे।