जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन का आह्वान जनता कर्फ्यू में दें सहयोग, सेनीटाइजर व मास्क का करें उपयोग

🔲 जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन कर रहा है जगह-जगह जाकर जागरूकता

🔲 न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को दिया सैनिटाइजर

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता का कार्य जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन द्वारा शहर में जगह-जगह किया जा रहा है। 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू में पूरा समर्थन देने का आह्वान करते हुए सेनीटाइजर व मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।

IMG_20200321_140238

शनिवार को दोपहर में जैन सोशल ग्रुप रतलाम मेन के महेंद्र गदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिला न्यायालय में आकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार को सेनीटाइजर भेंट कर आह्वान किया कि वे इसका उपयोग करें अन्य सदस्यों को वितरित कर इसके उपयोग करने के लिए प्रेरित करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचें। साथ ही 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करें और घर पर रहे।

यह थे मौजूद

जन जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के कमलेश बुपकिया, सुनील पारीख, सुनील जैन, प्रदीप लोढ़ा, निर्मल लुनिया, नरेंद्र गादिया, सुशील छाजेड़, चंद्रसेन, अजय सिसोदिया, मनीष नाहर, निलेश चौरसिया, राजेंद्र दरडा, महेंद्र कोचर, भूपेंद्र डोसी, उपेंद्र कोठारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *