उप जेल में कोराना वायरस से बचाव के लिए किया औषधि का वितरण
🔲 152 को दी दवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। जिला आयुष अधिकारी रतलाम के निर्देश पर शासकीय आयुष (होम्योपैथी) औषधालय सैलाना द्वारा उप जेल में कोरोना वायरस की रोकथाम की होम्योपैथिक औषधि (आर्सेनिक एल्बम30) को कैदियों तथा परिसर में निवासरत जेल कर्मचारियों के परिवारों को घर घर जाकर दवाई खिलाई व वितरित की गई।
औषधालय प्रभारी डॉ. रमेश कटारा द्वारा कर्मचारियों के परिवारों को तथा उप जेल में कैदियों को कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के उपाय बताए गए। कोरोना वायरस से बचाव की रोग प्रतिरोधक औषधि (आर्सेनिक एल्बम 30) का वितरण अनिल मेहता, प्रभारीआयुर्वेद औषधालय
हतनारा एवं सुनील सिंह भदोरिया, प्रभारी होम्योपैथी औषधालय सरवन द्वारा किया गया। 152 व्यक्तियों को दवाई दी गई।
इनका रहा सहयोग
दवाई वितरण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक भीम सिंह रावत एवं समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा। आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोग प्रतिरोधक औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है।