चार घण्टे का असर : शहर की समग्र हुई सफाई, कर रहा फाइटर धुलाई, कीटाणु की शामत आई, चारों ओर छीट रहे दवाई
🔲 शहरवासियों की खैरियत के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन उतरा सड़क पर
हरमुद्दा
रतलाम, 22 मार्च। जनता कर्फ्यू का स्व अनुशासन शहर में देखने को मिला। समझदारी का परिचय देते हुए शहरवासी घरों में रहे। चार घण्टे का असर यह रहा कि सड़कों की समग्र सफाई फाइटर से हुई। कीटाणुओं पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। शहर का चप्पा चप्पा सेनीटाइज करने के लिए सफाई अमला मुस्तैद है।
रविवार सुबह से ही शहर में आवाजाही बिल्कुल ही बंद रही जरूरत की वस्तुओं का शहर वासियों ने पहले से ही इंतजाम कर लिया था। दूध वाले भी सुबह 6:30 बजे के पहले ही दूध वितरण करके चले गए।
सेनीटाइज करवाने की कार्रवाई जारी
कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक, गौरव तिवारी। दल बल के साथ सड़क पर उतरे।
सतत निगरानी के साथ शहर कोसेनीटाइज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का भ्रमण
जनता कर्फ्यू के दौरान निगम अमले को अलर्ट कर के कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर भर में रोगाणु नाशक छिड़काव करवाया जा रहा है। पूरे शहर की सफाई व्यापक रूप से करवाई जा रही। पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर भ्रमणकर आमजन को घर के भीतर ही रहने के लिए निर्देश दे रहे हैं ताकि दवाई का असर आमजन पर न पड़े और कीटाणु नष्ट हो जाएं।
शहर की सुनसान सड़कें
दो बत्ती क्षेत्र में धुलाई
स्टेशन रोड की धुलाई