खबर का असर : घर के बाहर जनता नजर आई, तो कर दी जाएगी पुलिस द्वारा सुताई
🔲 लॉक डाउन के दौरान भी सड़कों पर खेल रहे हैं बच्चे
🔲 चौपाल पर बैठे लोग कर रहे चर्चा
🔲 नमकीन की दुकान खोलने पर हुई कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। जिला प्रशासन के लॉक डाउन के बावजूद भी शहरवासी मनमानी करने पर आमादा हैं।वाहनों पर तीन-तीन सवारिया घूम रही है। शहरवासियों को कई बार हिदायतें दी गई है लेकिन वह सड़कों पर घूम रहे हैं। बच्चे खेल रहे हैं। घरों के बाहर लोग बैठे हुए हैं। हरमुद्दा ने इस मुद्दे को उठाते हुए 23 मार्च को खबर प्रसारित कर पुलिस से सख्ती बरतने की बात कही थी।पुलिस प्रशासन ने कहा है कि अब घर के बाहर बैठे हुए जनता नजर आएगी तो उनकी निश्चित ही सुताई की जाएगी। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर नमकीन की दुकान पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि लाकडाउन में सभी प्रकार की दुकानों व बाजार को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोले जाने के लिए भी समय निर्धारित का आदेश जारी हुआ है। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि कोई भी अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकले एवं आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए भी सिर्फ एक व्यक्ति को बाहर आने की अनुमति के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
कर रहे उल्लंघन
परिस्थिति की गंभीरता को आमजन नहीं समझ रहे हैं।प्रतिबंध के आदेशों के बाद भी कुछ व्यक्ति परिस्थितियों की गंभीरता को न समझते हुए मिठाई , चाय, नमकीन आदि की दुकानें खोलकर आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।
लाइसेंस निरस्त की भी होगी कार्रवाई
घरों से मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन में दो से तीन के समूह बैठकर अनावश्यक बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों के प्रकरण बनाकर उनके लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।
नमकीन दुकान पर हुई कार्रवाई
मंगलवार को पुलिस ने सैलाना बस स्टैंड स्थित मौर्य नमकीन दुकान खुली पाई गई। इस पर दुकान संचालक दिलीप पिता मांगीलाल एवं मांगीलाल पिता भेरुलाल मौर्य के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रशासन का आह्वान, घर पर रहे इंसान
जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इंसानों से आह्वान किया कि वे घर पर ही रहे। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी लॉक डाउन का पालन करें।