खुशहाली और सर्व सिद्धि प्राप्ति का अवसर रहेगा चैत्र नवरात्रि में
🔲 चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च से, कोई भी तिथि नहीं है क्षय
🔲 कलश स्थापना के साथ होगी उत्सव की शुरुआत
🔲 श्री रामनवमी उत्सव 2 अप्रैल को
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। देवी आराधना के नौ दिवसीय उत्सव चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च से हो रही है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा नौका पर सवार होकर आ रही हैं, जिससे सर्वसिद्धी की प्राप्ति होगी। संपूर्ण नवरात्रि में किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। याने की नवरात्रि 9 दिन की होगी। 9 दिन की नवरात्रि को शुभता और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।
पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने बताया कि नवरात्रि उत्सव बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। इस दिन नवरात्रि का पहला दिन होगा। इस दिन ही शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना होगी और नौ दिन का व्रत रखा जाएगा। नवरात्रि में प्रत्येक दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक आराधना की जाएगी। मुख्यत: जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रखते हैं, वे लोग ही कलश स्थापना करते हैं। अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते है। चैत्र नवरात्रि की महानवमी को रामनवमी उत्सव भी उल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। 2 अप्रैल को श्री राम नवमी उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।
देवी स्थलों पर तैयारियां अंतिम चरणों में
श्री कालिका माता मंदिर सहित अन्य देवी स्थानों पर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। रंग-रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों पर विद्युत सज्जा की गई है।