गरीब व भिक्षावृत्ति करने वाले हैं परेशान, नहीं हो पा रहा है उपचार

🔲 मंच और धर्मशाला रहेगा सुरक्षित

हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉक डाउन के कारण गरीब और भिक्षावृत्ति करने वाले कई लोग काफी परेशान हैं। कालिका माता मंदिर के सामने यहां बगीचे में रहने वाले लोगों को जहां पुलिस परेशान कर रही, मुद्दे की बात तो यह है कि येे बीमारी के कारण कराह रहे हैं। उनका रतलाम में कोई नहीं है।

IMG_20200325_110232

उल्लेखनीय है कि 22 मार्च की रात से ही रतलाम में लॉक डाउन लागू कर दिया गया था। इसके बाद से हालांकि प्रशासन गरीब बस्ती में भोजन वितरित कर रहा है। इनको भी भोजन मिल रहा है लेकिन बीमारी के कारण काफी परेशान हैं।

पावागढ़ जाने के लिए निकले थे लेकिन …

 

IMG_20200325_110102

देवास के रहने वाले नागूलाल ने बताया कि वह ट्रेन से पावागढ़ जाने के लिए निकला था, लेकिन रतलाम में ट्रेन बंद हो गई और उसे यही उतरना पड़ा, तब से वह रतलाम में कालिका माता मंदिर के पास है। बीमार है, परेशान है।

सभी यहां पर आराम से रह सकते 

IMG_20200325_110132

आधार कार्ड दिखाते हुए रामगंज मंडी कोटा के विजयराम दास का कहना है कि वह तो शुरू से ही भिक्षावृत्ति करता है और यायावर की भांति इधर-उधर जाता रहता है। भोजन तो दोनों समय मिल रहा है। यहां पर बगीचे में रह रहे हैं लेकिन पुलिस वाले परेशान करते है। यदि प्रशासन पास का मंच और धर्मशाला खोल देता है तो सभी यहां पर आराम से रह सकते हैं। पुलिस को भी सहयोग मिलेगा।

हाथ पैर में डली है रॉड काफी हो रहा है दर्द

IMG_20200325_110151

आगर की रहने वाली जतन बेटी के पास उपचार के लिए कोटा जा रही थी। उसने बताया कि उसके हाथ पैर में रॉड लगी हुई है। पीड़ा बहुत हो रही है, लेकिन कालिका माता से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। यदि दवाई मिल जाती है तो मुझे काफी राहत मिल सकती है।

चिकित्सक और दवाई भेजें गरीबों के लिए

गरीबों के हमदर्द समाजसेवी विनोद गहलोत का कहना है कि प्रशासन को ध्यान देकर चिकित्सक का एक दल दवाई लेकर इनके पास भिजवाए तो इन्हें काफी राहत मिलेगी। साथ ही बगीचे के पास नगर निगम निधि से बनाया हुआ मंच और धर्मशाला खोल दिया जाए तो सुरक्षित वहां पर आराम से रह सकते हैं। मंच पर कालिका माता ट्रस्ट का जबरन कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *