उज्जैन से मिले कोरोना पॉजीटिव का इंदौर में चल रहा उपचार

हरमुद्दा
उज्जैन,25 मार्च। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज मिला है, जिसका इंदौर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला मरीज को 22 मार्च को उज्जैन के चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, ज्यादा सर्दी-खांसी के बाद उसे माधव अस्पताल में शिफ्ट किया गया और इसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मरीज को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां बुधवार सुबह उन्हें कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया।

सभी अपने घरों में रहें : कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में रहें। कोरोना वायरस ने उज्जैन में दस्तक दे दी है इसलिए सतर्कता अत्यंत ही आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं तो वह इसका अनिवार्य रूप से पालन करें। घर में अलग कमरे में आइसोलेशन में रहे। उन्होंने कहा है कि सामान्य सर्दी खांसी के मरीज घबराएं नहीं और अपने-अपने घर में रहकर आइसोलेशन मेंटेन करें।

जरूरी होने पर ही निकले घर से

लोग यदि बहुत जरूरी काम से बाहर निकलते हैं तो हैंड वॉश और मास्क का उपयोग करें । कलेक्टर ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सभी लोगों से सहयोग का आह्वान किया है। वे शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। घबराए नहीं घर में रहकर ही सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *