कोरोनावायरस से इंदौर में 35 वर्षीय युवक की मौत
🔲 लॉक डाउन के दौरान 2 दिन में दो की मौत इंदौर में
हरमुद्दा
इंदौर 26 मार्च। कोरोनावायरस के बचाव के लिए 25 मार्च से शुरू देशव्यापी लाभ डाउन के पहले दिन इंदौर में65 वर्ष महिला की मौत हुई थी। वहीं दूसरे दिन 26 मार्च को 35 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया। पिछले 16 दिन में 19 लोगों की मौत करना वायरस के चलते हुई है और सबसे कम उम्र के व्यक्ति की मौत इंदौर में गुरुवार को हुई है।
गुरुवार 35 वर्षीय युवक ने एमआरटीबी अस्पताल इंदौर में दम तोड़ा दिया। युवक को सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम को उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मध्यप्रदेश में अब तक जबलपुर में 6, भोपाल में 2, ग्वालियर में 1, शिवपुरी में 2, इंदौर में 10 कोरोना पॉजिटिव हैं। मध्यप्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 21 हुई । देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हो गई है।