अब जब भूख लगे, जो खाना हो वह बना कर खा सकेंगे जरूरतमंद

🔲 भोजन पैकेट के स्थान पर 500 गरीब परिवारों को देंगे मोदी किट

🔲 भोजन पैकेट एकत्रीकरण का निरस्त  

🔲 आमजन भी कर सकते हैं ₹500 देकर मदद

हरमुद्दा
रतलाम, 30 मार्च। अब जरूरत मंद लोगों को जब भूख लगे, जो खाना हो, वह बना कर खा सकेंगे। भाजपा ऐसे लोगों को सोमवार से मोदी किट का वितरण करेगी।
शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि जरूरतमंदों को
मोदी किट प्रदान की जाए।

IMG_20200326_221126

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए रतलाम शहर में भोजन पैकेट एकत्रीकरण के स्थान पर 500 जरूरतमंद परिवारों को दी जाने वाली इस किट में 10 दिन की खाद्य सामग्री आटा,तेल व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं रहेंगी।

यह रहेगा मोदी किट में

मोदी किट में 2 लीटर तेल, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर, 200 ग्राम लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, धनिया पाउडर, ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 1 किलो नमक, 500 ग्राम चना, धोने वाले साबुन की बट्टी चार, नहाने वाला साबुन एक, 5 किलो आटा और बिस्कुट के चार पैकेट होंगे। बीजेपी ने ये मुहिम लोगों की मदद के लिए चलाया है।

आंगनवाड़ी के माध्यम से वितरित करेंगे मोदी किट

प्रशासन द्वारा यह किट, चिह्नित गरीब परिवारों को 30 मार्च से आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से वितरित होगी।इस कार्य मे जो भी व्यक्ति सहयोग देना चाहते हैं, वे 500 रु प्रति मोदी किट के मान से भोजन पैकेट एकत्रीकरण की लिए उल्लेखित वॉलिंटियर्स को दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 मार्च से किसी भी वार्ड में भोजन पैकेट का एकत्रीकरण स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *