बुधवार सुबह माताजी को चढ़ाई जाएगी चुनरी

🔲 कोरोनावायरस के चलते मंदिर भेज दी गई है चुनरी

🔲 हर साल निकालते हैं पैदल चुनरी यात्रा

हरमुद्दा
रतलाम, 31 मार्च। दुनिया को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से मुक्ति दिलाने एवं नगर, प्रदेश और देश मे सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना को लेकर चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 31 मार्च को श्री पदमावती माता एवं श्री चामुंडा माता को 11 फिट की चुनरी चढ़ाई गई। महाअष्टमी 01 अप्रैल बुधवार को प्रातः 6 बजे श्री गढखंखई माता जी को 111 फिट की चुनरी चढ़ाई जाएगी।
श्री गढखंखई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति के संयोजक जनक नागल ने ‘हरमुद्दा’ को बताया कि समिति द्वारा पिछले बाईस वर्षों से पैदल यात्रा एवं गत आठ वर्षों से चुनरी यात्रा निकाली जा रही है, चुनरी यात्रा का यह नवां वर्ष है।

होता है ऐसा हर साल

श्री नागल ने बताया की समिति द्वारा श्री पदमावती मंदिर राजमहल से श्री गढखंखई माता (39कि.मी) तक 111 फिट लम्बी चुनरी 111 भगवा ध्वजों के साथ पैदल विराट चुनरी यात्रा निकाली जाती है, जो पुरी रात पैदल चल कर सुबह छह बजे श्री गढखंखई माता मंदिर पंहुच कर माता रानी को चुनरी चढाई जाती है।

यात्रा निरस्त, प्रतिकात्मक होगा आयोजन

इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री एवं शासन प्रशासन के निर्देश पर विराट पैदल चुनरी यात्रा को निरस्त कर प्रतिकात्मक रूप से श्री पदमावती माता जी एवं श्री चामुंडा माता जी को चुनरी चढाई गई तथा श्री गढखंखई माता को चुनरी पहुंचा दी गई है, जो कल अष्टमी की सुबह चढाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *