विश्व शांति कर श्री णमोकार महामंत्र महा हिलिंग
हरमुद्दा
नीमच, 04 अप्रैल। करुणा सागर चरम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान महावीर के जन्म कल्याणक 6 अप्रैल को व महाबली हनुमान जयंती 8 अप्रैल को
विश्व शांति कर श्री णमोकार महामंत्र महा हिलिंग जाप होगा।
वर्तमान जैनाचार्य श्री अभय सेन सूरीश्वरजी महाराज सा की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से अखिल विश्व को रोग शोक सर्वाधि व्याधि उपाधि निवारक सुख शांति प्रदायक श्री णमोकार महामंत्र सकारात्मक उर्जा (महा हिलिंग) दोनों दिन दोपहर 12.39 से 12.51 तक विजय मुहूर्त में जैन ज्योतिष विभुषण नवकार हिलिंग प्रदाता जिनमंदिर वास्तु विद् विविध स्त्रौतकाव्यादि व मंत्राक्षर नियोजक जितेन्द्र सकलेचा द्वारा प्रदान की जाएगी।
सकारात्मक ऊर्जा होती है प्रवाहित
हिलिंग प्राप्त करने के लिए सकलेचा द्वारा बताया गया कि दोपहर 12.49 पर अपने निवास स्थान या जहां भी है वहां ”धम्मो मंगल अरिहंतो सिद्धा सव्व साहुणं” का स्मरण कर एक स्थान पर बैठकर ध्यानस्थ हो जाएं। 12.51 पर पुन: स्मरण कर इष्ट देव को प्रणाम कर अखिल विश्व में सुख शांति हो रोग शोक से मुक्त हो। ऐसी मंगल कामना करें व सायं 7 बजे सरसों के तेल दीपक प्रज्वलित कर पीतल या कांसे के पात्र से घंटनाद करे। यह बैक्टीरिया शामक है। गुरु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है। 8 अप्रैल को दोपहर 3 से 4 बजे श्री णमोकार महामंत्र गायत्री मंत्र या शिव मंत्र का जाप परिवार के साथ स्व निवास पर करे।