निराई में आग से पड़ोसियों के खेत में विराट रूप से फैली
🔲 ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
हरमुद्दा
खारुआकला, 4 अप्रैल। गेहूं की निराई में आग लगाने से आस पास के पड़ोसियों के खेत में आग विराट रूप से फैल गई। आग फैलने से गेंहु व टापरी जलने के खतरा बढ़ता देख ग्रामीणों ने खारुआकला पुलिस को सूचना की फायर ब्रिगेड बुलाई गई फायर ब्रिगेड आती, तब तक आग पर काबू पा लिया गया। बाकी कुछ हिस्सों की आग फायर ब्रिगेड से बुझाई गई।
चौकी प्रभारी ऋतु सिकरवार अमले के साथ मौके पर पहुंची। हल्के के पटवारी नारायण मोइल भी मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया। लुनी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानसिंह सोलंकी भी मौके पर मौजूद रहे।
आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई बंद
विद्युत सप्लाई बंद होने से किसान पानी के मोटर पम्प नहीं चला पाए। सुपरवाइजर मानसिंह कटारा का कहना था कि जिस फिटर की लाइट बंद है, हम चालू नहीं कर सकते। ग्रामीणों ने आलोट विधायक मनोज चावला को सूचना की उसके बाद ही लाइट चालू हुई।
उन किसानों पर होगी कार्रवाई
मुझे सूचना मिलते ही तुरंत आदेश जारी कर दिया है अगर क्षेत्र में कोई भी निराई जलाता है, तो उस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
🔲 चंदरसिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी, आलोट