चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से 500 मोदी किट का वितरण

हरमुद्दा

रतलाम, 4 अप्रैल। लाॅक डाउन के दौरान गरीब, निर्धन और जरूरतमंदों को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से 500 मोदी किट वितरित की गई। इससे पूर्व 1 से 3 अप्रैल तक 550 मोदी कीट का वितरण हो गया है। इस प्रकार अब तक कुल 1050 परिवारों तक मोदी किट पहुंच गई है।

शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति ने राजेन्द्र नगर, मालीकुआँ, टाटानगर सहित वार्ड क्रमांक 16, 18,19, 22, 24, 25, 39, 40, 41 व 42 में सुबह-शाम  किट वितरित की। विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि मोदी किट में न्यूनतम 10 दिन के राशन की व्यवस्था है। किट वितरण जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला बाल विकास विभाग के सर्वे में चयनित परिवारों में हो रहा है।

यह थे मौजूद

किट वितरण के दौरान समिति सदस्य पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल कटारिया, जयवंत कोठारी, आकाश खडकें, अनिल कटारिया, हीरालाल वर्मा, राजेश चौहान, बंटी बोहरा, राजू सोनी, प्रह्लाद राठौड़, कृष्ण कुमार सोनी, खादय निरीक्षक रश्मि, पटवारी अर्जुन गौड व रमेश सोलंकी तथा आंगनवाडी की टीम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *