“जीतो” रतलाम चैप्टर ने साधार्मिक परिवारों को वितरित की 200 “जीतो किट”

🔲 महावीर जयंती और स्थापना दिवस पर हुआ वितरण

🔲 खर्चे के लिए राशि भी रखी किट में

हरमुद्दा
रतलाम 6 अप्रैल। भगवान महावीर के संदेश “जियो और जीने दो” का अनुसरण करते हुए जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ) रतलाम चैप्टर ने महावीर जयंती के साथ संस्था का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर डायरेक्टर एवं विधायक चेतन्य काश्यप की प्रेरणा से रतलाम के जरूरतमंद साधार्मिक परिवारों में 200 “जीतो किट” का वितरण किया गया। इस कीट में 1 महीने का राशन और आवश्यक कार्यों के लिए नगद सहायता रखी गई है।
“जीतो” रतलाम चैप्टर के चेयरमैन मुकेश जैन, चीफ सेक्रेटरी जयंत जैन ने हरमुद्दा को बताया कि वर्तमान में देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते लॉक डाउन चल रहा है। इससे साधार्मिक परिवारों को परेशानी नहीं उठाना पड़े, इसलिए रतलाम चैप्टर ने चयनित परिवारों को महावीर जयंती पर “जीतो किट” का वितरण किया है। वितरण कार्य में अ.भा.राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की रतलाम शाखा का विशेष सहयोग रहा।

6 वाहनों से भेजी किट

उन्होंने बताया कि रतलाम में जीतो किट सोमवार सुबह 6 वाहनों से अलग-अलग क्षेत्र में भेजी गई। प्रत्येक वाहन से संस्था एवं परिषद के चार सदस्य कीट वितरण करने पहुंचे। “जीतो” की स्थापना महावीर जयंती पर ही की गई थी, इसलिए संस्था ने इस मौके पर पूरे देश में 1 लाख “जीतो किट” का वितरण किया है।

यह थे मौजूद

IMG_20200406_181828

रतलाम में कीट वितरण के दौरान “जीतो” रतलाम चेप्टर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल लुनिया, सुशील छाजेड़, अनिल कटारिया, राजकमल जैन, विक्की जैन, कांतिलाल छाजेड़, अभय जैन, ओम अग्रवाल, महेंद्र बोथरा, इंदरमल जैन, संस्कार कोठारी, सुभाष अग्रवाल आदि मौजूद थे।

इन्होंने किया किट का वितरण

IMG_20200406_190630

 

किट वितरण परिषद अध्यक्ष विनय सुराणा, सचिव प्रवीण संघवी सहित विनय भंडारी, संदीप ओरा, जतिन मुरार, मुकेश ओरा, नरेंद्र राठौर, मनीष जैन, निर्मल कटारिया, नरेंद्र घोंचा, विजय पुंगलिया, देवेंद्र बाफना, नरेंद्र छाजेड़,राजेश बरमेचा, अभय सकलेचा, अभय रांका, पंकज ओरा, श्रेणिक सकलेचा, संजय कोठारी आदि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *