तीन दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, दवाई एवं दूध की खुली रहेगी दुकानें
🔲 जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रतिबंध की अवधि में संशोधन करते हुए 7 अप्रैल से 0़9 अप्रैल तक तीन दिवस के लिए जिले में टोटल लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं।
इस अवधि में केवल मेडिकल स्टोर्स एवं दूध डेयरिया एवं पार्लर प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार खुले रहेंगे। इसके साथ ही अन्य शेष दुकाने संपूर्ण रूप से बंद रहेगी। कोई भी व्यक्ति पैदल अपने क्षैत्र (सेक्टर) में रहकर आवश्यक सामग्री ले सकेगा। इस दौरान दो पहियां, तीन पहियां एवं चार पहियां वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
यह रहेगी व्यवस्था
टोटल लॉकडाउन के दौरान दूध डेयरी एवं मिल्क पार्लर प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक (प्रतिदिन) तथा शाम 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक (प्रतिदिन) खुली रहेगी। इसी तरह मेडिकल एवं दवाईयों की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक (प्रतिदिन) खुली रहेगी, उक्त समय के अतिरिक्त यदि किसी को दवाईयों की इमरजेंसी की जरूरत हो तो वे टेलीमेडिसिन नम्बर 9301255254 के माध्यम से दवाई प्राप्त कर सकते है। अन्य शेष दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किराना सामग्री की होम डिलिवरी किसी भी दिन की जा सकती है। होम डिलिवरी करने वाले व्यक्ति को निर्धारित प्रारूप में परिचय पत्र अपने साथ रखना आवश्यक होगा, किन्तु प्रतिष्ठान का काउंटर पूर्णतः बंद रहेगा।